नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया पहली ऐसी टीम है जिसने बिना एक भी मैच गंवाए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विराट कोहली ने पूरे टूर्नामेंट में संघर्ष करने के बाद फाइनल में दमदार अर्धशतकीय पारी खेल भारत के जीत की नींव रखी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत हासिल करके गेंदबाजों ने विराट कोहली के टी20 विश्व कप जीतने के सपने को पूरा किया. अब उनका सपना इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने का है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हाल में संन्यास लेने वाले दिनेश कार्तिक तो टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया है.
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते हुए विराट कोहली को ट्रॉफी उठाने का मौका मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलते हुए वह टी20 विश्व कप खिताब हासिल करने में कामयाब हुए. अब वह इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी को चूमना चाहते हैं. पिछले एक दशक में वह इस कारनामें को करने के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर की टीम ने इसी कोशिश में अपने कोचिंग स्टाफ के दल में बदलाव किया है. टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी विस्फोटक बल्लेबाज रहे दिनेश कार्तिक को दी है.
Welcome our keeper in each sense, , again into RCB in an all new avatar. DK would be the of RCB Males’s workforce!
You may take the person out of cricket however not cricket out of the person! Bathe him with all of the… pic.twitter.com/Cw5IcjhI0v
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) July 1, 2024