Final Up to date:
अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो दुनिया के मशहूर निवेशक वॉरेन बफे के मंत्र आपके काफी काम आ सकते हैं.

बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे
हाइलाइट्स
- वॉरेन बफे के निवेश मंत्र शेयर बाजार में मददगार हो सकते हैं.
- बफे का नियम: कभी पैसा मत गंवाओ, रिस्क मैनेजमेंट पर जोर.
- लॉन्ग टर्म निवेश पर बफे का जोर, शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से न घबराएं.
नई दिल्ली. वॉरेन बफे (Warren Buffett) दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में से एक हैं और बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) कंपनी के चेयरमैन और सीईओ हैं. 30 अगस्त 1930 में नेब्रास्का (अमेरिका) में उनका जन्म बेहद साधारण परिवार में हुआ था. आज वे 94 साल के हो चुके हैं. ‘ओरेकल ऑफ ओमाहा’ के नाम से मशहूर बफे ने 11 साल की उम्र से शेयर में निवेश की शुरुआत कर दी थी. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो बफे के मंत्र आपके काफी काम आ सकते हैं.
नियम नंबर 1: कभी पैसा मत गंवाओ
बफे का यह मंत्र रिस्क मैनेजमेंट पर जोर देता है. निवेश से पहले कंपनी की मजबूती और लॉन्ग टर्म संभावनाओं का आकलन करें.
नियम नंबर 2: कीमत वह है जो आप देते हैं, मूल्य वह है जो आपको मिलता है
बफे सलाह देते हैं कि सस्ते शेयरों के पीछे न भागें, बल्कि ऐसी कंपनियों में निवेश करें जो उचित कीमत पर बेहतर मूल्य दें.
नियम नंबर 3: जब दूसरे लालची हों तब डरें और जब दूसरे डरें तब लालची बनें
बाजार के उतार-चढ़ाव में धैर्य रखें. जब बाजार गिर रहा हो, तब अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदने का मौका होता है.
नियम नंबर 4: ऐसी कंपनी के शेयर खरीदें जिसे कोई मूर्ख भी चला सके
बफे का कहना है कि ऐसी कंपनियों में निवेश करें जिनका बिजनेस मॉडल सरल और मजबूत हो, ताकि मैनेजमेंट की छोटी गलतियां भी नुकसान न पहुंचाएं.
नियम नंबर 5: अगर आप 10 साल तक शेयर रखने को तैयार नहीं हैं, तो 10 मिनट के लिए भी न खरीदें
बफे लॉन्ग टर्म निवेश पर जोर देते हैं. शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से न घबराएं.
नियम नंबर 6: आपको शेयर बाजार की खबरों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं
बफे सलाह देते हैं कि रोजाना खबरों और बाजार के शोर से बचें. कंपनी के मूल सिद्धांतों पर ध्यान दें.
नियम नंबर 7: अगर आप सोते समय पैसा कमाने का तरीका नहीं ढूंढते, तो आप मरते दम तक काम करेंगे
बफे पैसिव इनकम के महत्व को रेखांकित करते हैं, जैसे डिविडेंड और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें