Company:भाषा
Final Up to date:
Shikhar Dhawan ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और सभी प्रारूपों में 10,000 से ज्यादा रन बनाए. घरेलू क्रिकेट पर उनका बयान आपको सुनना चाहिए.

घरेलू क्रिकेट अनिवार्य नियम पर शिखर धवन का बयान
हाइलाइट्स
- BCCI के नए नियम पर शिखर धवन का बड़ा बयान
- घरेलू क्रिकेट खेलने की अनिवार्यता नियम पर रखी राय
- कहा नियम अच्छा, लेकिन खिलाड़ियों के लिए आराम भी जरूरी
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य तो बताया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि खिलाड़ियों को आराम भी मिलना चाहिए. धवन ने सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य बनाने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का सपोर्ट किया, लेकिन उन्होंने संतुलित दृष्टिकोण अपनाने का भी आग्रह किया है ताकि खिलाड़ियों को थकान नहीं हो.
पहले किया सपोर्ट
पिछले साल अपने करियर को अलविदा कहने वाला यह खिलाड़ी मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के चार ‘टूर्नामेंट दूत’ में से एक के रूप में यहां मौजूद है. भारत ने रविवार को पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. धवन मैच देखने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में भी गए. मैच के दौरान मीडिया से बात करते हुए उनसे पूछा गया कि क्या बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलों में भाग लेना अनिवार्य करके सही काम किया है.
हार्दिक पंड्या के उंगलियों में फंसा काला पट्टा, क्या है MCP ग्लव्स, इसे क्यों पहनते हैं?
फिर कहा बोझ मत डालो
39 साल के पूर्व ओपनर ने कहा, ‘यह बहुत अच्छा फैसला है. मेरी एक ही बात है कि खिलाड़ियों पर अत्यधिक बोझ नहीं डाला जाना चाहिए. लेकिन लोग इस पर नजर रखेंगे. यह अच्छी बात है कि मौजूदा खिलाड़ियों को घरेलू मैच भी खेलना चाहिए जैसे विराट खेले थे और स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. साथ ही उन्हें काफी आराम भी मिलना चाहिए.’
घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य
बीसीसीआई का यह निर्देश भारत के ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद आया है, जिसमें टीम 1-3 से हार गई थी और एक दशक में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा बैठी. बोर्ड के निर्देश के बाद रोहित शर्मा, कोहली और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी राज्य टीमों के लिए कम से कम एक मैच खेला.
IND vs PAK: खुशी से उछलने लगीं पाकिस्तानी लड़कियां, विराट कोहली ने इस्लामाबाद में ‘दिवाली’ मनवा दी
पुराने दोस्त रोहित की तारीफ
धवन ने रोहित की प्रशंसा की जो अब तक काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं. कप्तान रोहित पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 20 रन पर आउट हो गए, लेकिन धवन ने इसका सकारात्मक पक्ष देखा. उन्होंने कहा, ‘वह आउट हो गए लेकिन उन्होंने ऐसा जोश पैदा किया जिसका दूसरों ने फायदा उठाया.’
New Delhi,Delhi
February 25, 2025, 10:27 IST