हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले से चौंकाने वाली खबर है. हरदा शहर की सिटी कोतवाली थाना इलाके की एक कॉलोनी के लोग एक अंजान शख्स से इतने डरे हुए हैं कि रात में जागकर पहरा दे रहे हैं. दरअसल, आरोप है कि इस कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति आता है और आग लगाकर चला जाता है. यह शख्स कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में भी नजर नहीं आता. इस तरह यहां 5 घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है. लेकिन, उसका कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए लोगों ने फैसला किया कि वे खुद रात को जागेंगे और आगजनी के आरोपी को पकड़ेंगे.
गौरतलब है कि यह हैरान करने वाला कोतवाली थाना इलाके के स्वामी विवेकानंद कॉम्पलेक्स का है. कॉलोनी में दो दिनों पहले तक सब ठीक-ठाक था. लेकिन, फिर अचानक घरों में छोटी-मोटी आग लगने लगी. पहले तो रहवासियों ने इस बात को अनदेखा किया. उन्होंने सोचा कि किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. लेकिन, जब आगजनी के मामले लगातार सामने लगे तो उनके कान खड़े हो गए. उनके अंदर अंजान शख्स का डर बैठ गया. यह अंजान शख्स लोगों के घरों के दरवाजे और गैलेरी में रखे सामान को आग लगाकर गायब हो जाता है. यहां दो दिनों में इस तरह की 5 घटनाएं हो गईं.
पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
स्वामी विवेकानंद कॉम्पलेक्स में जब इस तरह की घटनाएं लगातार होने लगीं तो रहवासियों ने आपस में बैठक की. रहवासियों ने फैसला किया कि इस मामले की शिकायत थाने में की जाए. उसके बाद सब मिलकर कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने यहां पुलिस को लिखित आवेदन दिया. पुलिस ने उनका आवेदन तो ले लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस की कार्रवाई न होते देख अब रहवासियों ने फैसला किया है कि वे ही रात में पहरा देंगे और अंजान शख्स को पकड़ेंगे.
FIRST PUBLISHED : Could 15, 2024, 07:49 IST