सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन के रबोन बायपास पर कार शोरूम में काम करने वाली एक युवती नौकरी को छोड़ कर अपने घर वापस जा रही थी, क्योंकि उसकी 18 तारीख को शादी थी. वह नई उमंग और सपनों के साथ अपने घर जा रही थी तभी चंडीगढ की ओर से आ रही एक पिकअप ने उसे पीछे से हिट कर दिया. हादसे में वजह गंभीर रूप से घायल हो गई. लेकिन पिकअप चालक मौके पर नहीं रुका और तड़पती हुई युवती को सड़क पर छोड़कर वहां से भाग गया.
कुछ समय बाद स्थानीय लोगों को इस दुर्घटना का पता चला तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी रैफर कर दिया गया. युवती के परिजनों ने पिकअप चालक पर आरोप लगाए है कि दुर्घटना के बाद चालक मनीमाजरा भाग गया था. जब वह रविवार सुबह आया तो उसे पकड़ लिया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आईजीएमसी में चल रहा घायल युवती का इलाज
घायल युवती के परिजन चाहते है कि इस वाहन चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम ने दे सके. महेंद्र ने बताया कि उसकी भांजी की 18 तारीख को शादी थी, जिसकी तैयारियां घर में चल रही थी. वह नौकरी छोड़ कर वापिस घर आ रही थी ताकि शादी का सामान खरीदा जा सके, लेकिन इस बीच पिकअप चालक ने उसे टककर मार दी. अब उसका ईलाज आईजीएमसी में चल रहा है.
.
Tags: Himachal news, Solan news
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 15:38 IST