Tuesday, April 1, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsवो क्रिकेटर जो सहवाग की तरह करता था विध्वंसक बैटिंग, नशे ने...

वो क्रिकेटर जो सहवाग की तरह करता था विध्वंसक बैटिंग, नशे ने बर्बाद किया करियर, गुमनामी की जिंदगी जीने पर हुआ मजबूर


Final Up to date:

न्यूजीलैंड के ओपनर जेसी राइडर की गिनती दुनिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में होती थी. इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड को वीरेंद्र सहवाग कहा जाता था. क्योंकि राइडर भी सहवाग की तरह पहली गेंद से ही अटैक करना शुरू करते…और पढ़ें

वो क्रिकेटर जो सहवाग की तरह करता था विध्वंसक बैटिंग, नशे ने बर्बाद किया करियर

जेसी राइडर भारत के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं.

हाइलाइट्स

  • जेसी राइडर शराब के बहुत आदी थे
  • बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को देर रात तक पार्टी करना अच्छा लगता था
  • क्राइस्टचर्च में बार के बाहर चार लोगों ने राइडर पर हमला कर दिया था

नई दिल्ली. जेसी राइडर को न्यूजीलैंड का वीरेंद्र सहवाग कहा जाता था. बाएं हाथ के इस विस्फोटक ओपनर ने करियर के 8वें मैच में ही डबल सेंचुरी जड़कर वर्ल्ड क्रिकेट में छाप छोड़ थी. लेकिन बुरी लत की वजह से राइडर का क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया. राइडर कुछ समय के लिए कोमा में चले गए थे. इस बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड की ओर से तीनों फॉर्मेट में अपना परचम लहराया. साल 2014 के बाद से यह क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गया. भारत के खिलाफ वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए. इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में दोबारा नहीं लौटे.इस क्रिकेटर का विवादों से गहरा नाता रहा है. उन्हें देर रात तक पार्टी करने का शौक था, जिसकी वजह से कई बार वह सुबह टीम मीटिंग में देर से पहुंचे और इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा.

जेसी राइडर (Jesse Ryder) साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे के बाद देर रात तक शराब की पार्टी की. जिसके चलते अगले दिन राइडर टीम मीटिंग में नहीं पहुंचे. इसके बाद राइडर को सीरीज के चौथे वनडे से बाहर कर दिया गया. उस वक्त के कोच डेव करी के साथ जेसी राइडर ने गाली गलौच की थी. साल 2013 में राइडर का क्राइस्टचर्च में एक बार के बाहर 4 लोगों से झगड़ा हो गया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. उन चार लोगों ने राइडर पर लात और घुसों की बरसात कर दी. राइडर नीचे गिर गए. इस झगड़े में उन्हें काफी चोटें आई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पता चला कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी है और फेफडों को भी नुकसान पहुंचा है. इलाज के दौरान वह कोमा में चले गए थे. हालांकि बाद में उनकी याददाश्त वापस तो आई लेकिन वह पहले जैसे नहीं रहे.

3 गेंद पर बने 24 रन…न नोबॉल और न वाइड, फिर सचिन तेंदुलकर ने कैसे बनाया था ये महारिकॉर्ड

तलाक के 2 साल बाद दोबारा शादी करेंगे शिखर धवन? गर्लफ्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, बोले-कमरे में सबसे…

कोमा से बाहर आने के बाद जेसी राइडर स्वस्थ होकर 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से वापसी की. 2014 में नए साल में उन्हें पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला. राइडर ने इस सीरीज के पहले वनडे में खाता भी नहीं खोल पाए जबकि तीसरे वनडे में उन्होंने 51 गेंदों पर 104 रन की विस्फोटक पारी खेली. भारत के खिलाफ उनकी यह आखिरी सीरीज रही. उसी साल उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट मैच से एक दिन पहले देर रात तक शराब की पार्टी की जिसकी वजह से फिर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

जेसी राइडर ने साल 2008 में टी20 से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.वह न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेले. 48 वनडे में उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 1362 रन बनाए. 18 टेस्ट में 40 की औसत से 1269 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. भारत के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी थी. कभी गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाला यह बल्लेबाज आज गुमनामी की दुनिया में खो गया.

dwellingcricket

वो क्रिकेटर जो सहवाग की तरह करता था विध्वंसक बैटिंग, नशे ने बर्बाद किया करियर



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments