नई दिल्ली. फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की धमाकेदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने घर में गुजरात जॉयंट्स को हराकर आईपीएल में चौथी जीत दर्ज की. आरसीबी 11 मैचों में 8 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई है. विराट कोहली ने इस मैच के बाद एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया. कैप हासिल करने के दौरान विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सामने सिर झुकाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
विराट कोहली गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नूर अहमद ने पवेलियन भेजा. लेकिन ये 42 रन विराट कोहली के लिए ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए काफी थे. विराट के अब 542 रन हो गए हैं. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सामने अपना सिर झुकाया. दिनेश कार्तिक इसके बाद हंसने लगे और उन्होंने विराट को बधाई देते हुए ऑरेंज कैप पहनाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
FIRST PUBLISHED : Might 5, 2024, 15:09 IST