Final Up to date:
सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट के महान क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर से पहले विराट कोहली का नाम लेकर नई बहस छेड़ दी है.

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाए हैं.
नई दिल्ली. जब भी महान क्रिकेटरों की बात आती है तो ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन से शुरू होकर यह लिस्ट सचिन तेंदुलकर होते हुए आगे बढ़ती है. लेकिन सौरव गांगुली ने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का नाम पहले लेकर नई बहस छेड़ दी है. गांगुली ने कैब के एक कार्यक्रम में कहा कि जब सफेद गेंद (वनडे-टी20) की बात आती है तो विराट कोहली संभवत: सबसे महान क्रिकेटर हैं.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने सोमवार को अंडर-15 महिला टीम की खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में सौरव गांगुली ने भी हिस्सा लिया. गांगुली ने इस दौरान कहा, ‘विराट कोहली अपने दौरे के दिग्गज क्रिकेटर हैं. जैसे कि महिला क्रिकेटर में झूलन (गोस्वामी) और मिताली (राज) हैं, वैसे ही पुरुष क्रिकेट में विराट कोहली हैं. 80 से ज्यादा इंटरनेशनल शतक बनाना अविश्सनीय है. मेरे लिए वह (कोहली) वाइट बॉल क्रिकेट में संभवत: दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं.’
भारत के कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके गांगुली ने कहा, ‘पर्थ टेस्ट में शतक बनाने के बाद उन्होंने (कोहली) जिस तरीके से बैटिंग की, उससे मैं हैरान था. उन्होंने पहले भी संघर्ष किया है, लेकिन पर्थ के शतक के बाद उम्मीद थी कि वे खूब रन बनाएंगे. लेकिन हर खिलाड़ी की ताकत और कमजोरी होती है. दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं, जिसके साथ ऐसा ना हो. यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे तालमेल बिठाते हैं क्योंकि आप लगातार बेहतरीन बॉलर्स का सामना कर रहे होते हैं.
बता दें कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाने के बावजूद 5 मैच में 190 रन ही बना पाए थे. वे ज्यादातर समय स्लिप या गली में कैच देकर पैवेलियन लौटे. इससे उनकी तकनीक पर भी सवाल उठे. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी में खेलकर अपनी फॉर्म तलाशनी चाहिए. रोहित और कोहली दोनों ने ही इस सलाह को पूरी गंभीरता के साथ लिया और रणजी मैच खेलने को तैयार हो गए हैं.
दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटप्रेमी आधुनिक क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को सबसे महान बैटर मानते हैं. सचिन ने 463 वनडे में 49 शतकों की मदद से 18426 रन बनाए हैं. कोहली की बात करें तो उन्होंने 50 वनडे मैचों में 13906 रन बनाए हैं. विराट ने सचिन के 49 शतकों के विश्व रिकॉर्ड को 295 मैच में ही तोड़ दिया है. विराट का वनडे में औसत 58.18 है. सचिन ने वनडे में 44.83 की औसत से रन बनाए हैं. गांगुली ने शायद जब कोहली को सचिन से ऊपर रखा होगा तो औसत और शतक को ज्यादा अहमियत दी होगी.
Delhi,Delhi,Delhi
January 20, 2025, 23:35 IST