Tuesday, July 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsवह काफी थका हुआ है... चेहरे पर उदासी है और दबाव में...

वह काफी थका हुआ है… चेहरे पर उदासी है और दबाव में है.. हार्दिक पंड्या पर दिग्गजों ने बोला हमला


हाइलाइट्स

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में थके हुए दिखाई दे रहे हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान पर दबाव हावी है

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान कप्तान एरोन फिंच और साउथ अफ्रीकी दिग्गज ग्रीम स्मिथ ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. फिंच का कहना है कि हार्दिक पंड्या आईपीएल के इस सीजन थके हुए, हताश और दबाव में दिख रहे हैं. उनकी अगुआई में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडिंयस टीम का इस चरण में जूझना जारी है. शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में पंड्या को फिर ‘हूटिंग’ का सामना करना पड़ा जो टीम के लिए निराशाजनक मुकाबला रहा जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 24 रन से शिकस्त दी.

एरोन फिंच (Aaron Finch) ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)  इस समय काफी निराश और थका हुआ दिख रहा है. ऐसा लग रहा है कि वह काफी दबाव महसूस कर रहा है. मुझे ऐसा लगता है. मैं खुद ऐसी स्थिति में रहा हूं जहां आप व्यक्तिगत रूप से कुछ भी कोशिश करो लेकिन यह कारगर होता हुआ नहीं दिखता. जब टीम अच्छा नहीं कर रही होती तो ऐसी स्थिति में रहना बहुत मुश्किल होता है. बतौर कप्तान आप टीम के प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लेते हो और ऐसी जगह होना बहुत मुश्किल है. विशेषकर इस टूर्नामेंट में जिसमें यह बहुत क्रूर होता है.’

वह काफी थका हुआ है… चेहरे पर उदासी है और दबाव में है.. हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर दिग्गजों ने बोला हमला

खिलाड़ियों का चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया… कोहली से ओपनिंग कराओ.. दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा?

दक्षिण अफ्रीका के महान कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने कहा कि मुंबई इंडियंस पंड्या की अगुआई में भ्रमित लग रही है जिसमें काफी बदलाव किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हार्दिक वास्तव में जूझ रहे हैं, वह दबाव में दिख रहे हैं। बल्लेबाजी लाइन अप में भी वे भ्रमित दिख रहे हैं. तिलक वर्मा और नमन धीर मध्यक्रम में जूझ रहे हैं. धीर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था और हार्दिक खुद को किसी भी जगह उतार रहे थे. उन्हें पूरे सत्र में तिलक को तीसरे, सूर्यकुमार यादव को चौथे और खुद को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए थी. इसके बाद छठे नंबर पर डेविड, जिसके बाद आपकी गेंदबाजी इकाई.’

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भी पंड्या की कप्तानी के फैसलों की आलोचना की और कहा कि मुंबई इंडियंस ने अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को नहीं उतारकर केकेआर को मैच में वापसी करने दी जबकि टीम ने 57 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे. उन्होंने कहा, ‘नमन धीर को गेंदबाजी कराते रहना जबकि केकेआर का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन था, यह बहुत बड़ी गलती थी. भले ही यह हार्दिक पंड्या का फैसला था या फिर बाहर से फैसले किये जा रहे थे. उस समय तक जसप्रीत बुमराह ने केवल एक ओवर फेंका था इसलिये उन्हें वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे की साझेदारी तोड़ने की कोशिश करनी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने भागीदारी बढ़ाने दी.’मुंबई इंडियंस 11 में से 8 मैच हार चुकी है. उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है और वह अंक तालिका में 9वें नंबर पर है.

Tags: Aaron Finch, Graeme Smith, Hardik Pandya, IPL 2024, Mumbai indians, Shane Watson



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments