पटना. फर्जी आईपीएस अफसर बनकर पकड़ाए मिथिलेश मांझी अब खूबसूरत लड़कियों के साथ पटना के मरीन ड्राइव पर रील्स बनाते हुए सक्रिय हैं. वे फिल्म और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उन पर आरोप लगा है कि उन्होंने नौकरी देने का झांसा देकर लोगों से ठगी की थी. यही नहीं उसने अपने फूफा को भी नहीं छोड़ा था. उस पर ठगी का आरोप लगाने वालों ने पुलिस को शिकायत सौंपी है. इससे पहले बीते 20 सितंबर को जमुई जिले की सिकंदरा पुलिस ने पुलिस वर्दी में फर्जी आईपीएस मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मिथिलेश मांझी ने फर्जी आईपीएस बनाने की मनगढ़ंत कहानी बनाई थी. उसने कहा था कि उसने 2 लाख रुपए देकर यह वर्दी हासिल की थी. जांच में यह सब बातें गलत निकली हैं. फर्जी आईपीएस को जब पकड़ा गया था तो उसने बताया था कि दो लाख रुपये में मनोज सिंह नाम के एक शख्स ने उसे पुलिस की नौकरी दी है. इस मामले में जमुई पुलिस जांच करते हैं या खुलासा किया था कि मिथिलेश किसी को पैसा नहीं दिया था उसकी कहानी मनगढ़ंत है.
ये भी पढ़ें: ‘नौकरी लगी है, प्रसाद चढ़ाना है’, मिठाई लेकर मंदिर पहुंचा युवक, दर्शन करते ही जो हुआ…
नौकरी के नाम पर ठगी करते हुए लाखों का चूना लगाया
जमुई जिले के सिकंदरा पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद मिथिलेश ने झूठी कहानी सुनाई थी और खुद को पीड़ित बताया था. सिकंदरा पुलिस ने कानून के धारा के तहत बांड भरवा कर उसे छोड़ दिया था. अब पता चला है कि यह मिथिलेश फेक आईपीएस दूसरों को नौकरी के नाम पर ठगी करते हुए लाखों का चूना लगा चुका है. इसमें आरोप लगा है कि उसने अपने फूफा के साथ भी ठगी की है.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई को बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाज ने बताई इस फैसले की वजह, हैरान हैं लोग
सोशल मीडिया पर फर्जी आईपीएस नाम से छाया
पुलिस ने बताया कि मिथिलेश लखीसराय के हलसी इलाके का रहने वाला है और इसी इलाके के तीन लोगों ने सिकंदरा पुलिस को आवेदन देकर रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाले इन लोगों के अनुसार मिथिलेश ने इन्हें रेलवे गार्ड वाले झंडी भी देते हुए कहा था नौकरी जल्द मिल जाएगी. इन लोगों का कहना है कि वह खुद को आईपीएस बताता था और नौकरी देने के नाम पर रुपए लेकर फरार हो गया है. फिलहाल मिथिलेश सोशल मीडिया पर फर्जी आईपीएस के नाम से छाया हुआ है, वह पटना के अलावा दूसरे जगह पर लड़कियों के साथ रील्स और मूवी बना रहा है.
Tags: Bihar Information, Bihar information at the moment, PATNA NEWS, Patna Information Right this moment, Patna Information Replace
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 24:02 IST