Final Up to date:
Bike Shopping for Suggestions : अगर आप भी नए साल में नई बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप बाजार से एक बढ़िया और आकर्षक डील…और पढ़ें

लंबी ट्रिप हो या रोज़ का सफर, ये गाड़ियां युवाओं को कर रही हैं दीवाना
रामपुर : आज के समय में युवा गाड़ी खरीदते समय अपने स्टाइल और अपनी जरूरतों का खास ख्याल रखते हैं. बदलते दौर में गाड़ियां सिर्फ सफर का साधन नहीं, बल्कि युवाओं के लिए स्टाइल और पहचान का हिस्सा बन चुकी हैं. ऐसे में गाड़ियों में स्टाइल, माइलेज और बजट का सही तालमेल सबसे अहम हो जाता है. रामपुर के आरएन मोटर्स के मैनेजर का कहना है कि आजकल युवा गाड़ी खरीदते समय सबसे पहले उसके लुक और माइलेज पर ध्यान देते हैं. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के कारण अब युवा ऐसी गाड़ियां पसंद कर रहे हैं, जो ईंधन की बचत करें और उनकी स्टाइल को भी बखूबी पेश करें.
गाड़ी खरीदने से पहले कुछ अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है. सबसे पहले गाड़ी का माइलेज देखना चाहिए ताकि ईंधन खर्च कम हो. दूसरा गाड़ी का पिकअप और इंजन क्षमता आपकी जरूरतों के हिसाब से हो. इसके अलावा गाड़ी का बजट और उसके फीचर्स जैसे एलईडी लाइट्स, स्टाइलिश डिजाइन और बैकअप आपके निर्णय को आसान बना सकते हैं.
युवाओं की ड्रीम बाइक
आरएन मोटर्स के मैनेजर ने बताया कि एक्सट्रीम 125cc युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. यह गाड़ी स्टाइलिश डिजाइन, बेहतरीन माइलेज और पावरफुल पिकअप के साथ आती है. इसके अलावा यह बजट के लिहाज से भी किफायती है. यह गाड़ी खासतौर पर उन युवाओं के लिए उपयुक्त है जो लंबी ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं.
स्कूटी के शौकीनों के लिए बेस्ट है डेस्टिनी 125
जो युवा स्कूटर लेना पसंद करते हैं, उनके लिए डेस्टिनी-125 एक बेहतरीन विकल्प है .इसमें एलईडी प्रोजेक्टर लैंप और स्लिम डिजाइन जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. इसका माइलेज और स्टाइल दोनों ही युवाओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं.
इन चीजों पर है युवाओं का फोकस
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के पर्यावरणीय फायदे होने के बावजूद युवा फिलहाल पेट्रोल गाड़ियों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसका कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सीमित रेंज और बैटरी की मियाद है. लंबी यात्राओं और ट्रिप के लिए पेट्रोल गाड़ियां ज्यादा भरोसेमंद साबित हो रही हैं. वहीं युवाओं का कहना है कि वे गाड़ी खरीदते समय सबसे पहले उसकी स्टाइल को देखते हैं. उसके बाद माइलेज और बजट का ध्यान रखते हैं. गाड़ी का परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म फ्यूल इकोनॉमी भी उनके लिए महत्वपूर्ण है.
Rampur,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 16:54 IST