नई दिल्ली. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करने जा रही है. हिटमैन का बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में उतरना तय माना जा रहा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के बैटर स्टीव स्मिथ इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए अपनी पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी का खुलासा किया. स्मिथ ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को मैदान में उतरते हुए देखना चाहते हैं.
स्टीव स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “रोहित और विराट एक अच्छा ओपनिंग कॉम्बिनेशन होंगे, विराट आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वह इस सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और हम सभी जानते हैं कि रोहित बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं.” विराट कोहली आईपीएल 2024 के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे. उन्होंने 15 मैचो में 61.75 की औसत से 741 रन अपने नाम किए थे. विराट ने 154 की शानदार स्ट्राइकरेट से रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए. उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था. विराट इस वक्त अपने करियर की शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. यही वजह है कि स्टीव स्मिथ ने विराट के ओपनिंग करने की इच्छा जताई.
रोहित-जायसवाल का एक जैसा प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने इस आईपीएल के अपने 15 मैचों में 155 की स्ट्राइकरेट से 435 रन बनाए हैं. इस सीजन रोहित शर्मा का परफॉर्मेंस जायसवाल जैसा ही रहा. उन्होंने 14 मैचों में 150 की स्ट्राइकरेट से 417 रन ठोक दिए थे. इस सीजन उनके बैट से एक शतक और एक फिफ्टी निकली थी. केवल स्टीव स्मिथ ही नहीं कई क्रिकेट दिग्गज भी विराट को आपनिंग में खिलाने की इच्छा जता चुके हैं.
FIRST PUBLISHED : June 3, 2024, 20:34 IST