Final Up to date:
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के रोहतक केंद्र की राष्ट्रीय बॉक्सिंग एकेडमी (नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी) की महिला कोच पर राष्ट्रीय स्तर की 17 साल की नाबालिग बॉक्सर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

रोहतक में बॉक्सर के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है.
नई दिल्ली. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के रोहतक केंद्र की राष्ट्रीय बॉक्सिंग एकेडमी (नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी) की महिला कोच पर राष्ट्रीय स्तर की 17 साल की नाबालिग बॉक्सर ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नाबालिग के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी (एफआईआर) के अनुसार बार-बार पीड़िता ‘मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न’ से जूझ रही थी.
बता दें कि कोच के खिलाफ शिकायत भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (जान बूझकर से चोट पहुंचाना) और 351 (3) (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 10 (गंभीर यौन उत्पीड़न) के तहत दर्ज की गई है.
हालांकि, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह जांच में सहायता करेगा. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय केंद्र (सोनीपत) ने इस बारे में ‘पीटीआई’ के सवाल पर कहा, ‘‘अभी तक हमें किसी प्राथमिकी की प्रति नहीं मिली है. मामले की एक विस्तृत जांच की गई जिसमें शिकायतकर्ता, संबंधित कोच, सभी साथी कोच, वहां मौजूद कर्मचारियों और साथी खिलाड़ियों के बयान लिए गए. इसमें हालांकि लगाए गए आरोप साबित नहीं हो सके.’’
Contact: satyam.sengar@nw18.com