आजमगढ़: भारत की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 350cc सेगमेंट में अपनी नई मोटरसाइकिल Goan Basic 350 पेश की है. यह बाइक कलर और लुक के मामले में कंपनी की क्लासिक 350 और बुलेट 350 से अलग पहचान बनाएगी. नई Goan Basic 350 खुद अपनी कंपनी की दूसरी बाइक्स को टक्कर दे सकती है. इस बार डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं, जिससे यह पारंपरिक क्लासिक 350 से अलग दिखे. क्लासिक बाइक्स के शौकीनों के लिए यह मोटरसाइकिल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. खास बात यह है कि इसे सिंगल-टोन और डुअल-टोन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. हालांकि यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पर आधारित है, लेकिन इसके लुक और फीचर्स में कई बड़े बदलाव किए गए हैं, जिससे इसे ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश बनाया गया है.
इस बाइक में डुअल-टोन कलर, गोल टेललैंप, एप-हैंगर हैंडलबार और आगे की ओर सेट किए गए फुटपेग इसे एक अलग अंदाज देते हैं. बाइक के टैंक, साइड बॉक्स, फेंडर और हेडलाइट क्लासिक 350 से मिलते-जुलते हैं, लेकिन छोटे-छोटे अपडेट्स इसे अलग पहचान देते हैं.
बाइक में 19-इंच फ्रंट और 16-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, इस बाइक में LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल लीवर और रॉयल एनफील्ड का ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मौजूद है.
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
Royal Enfield Goan Basic 350 में कंपनी ने अपना J-सीरीज इंजन दिया है, जिससे यह 20 bhp तक की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बाइक की सीट ऊंचाई सिर्फ 750 मिमी है, जिससे यह छोटे कद के राइडर्स के लिए भी परफेक्ट साबित होती है.
इस बाइक को खास बनाने के लिए कंपनी ने इसे कस्टमाइज कलर वेरिएंट में भी पेश किया है. ग्राहक इसे अपनी पसंद के अनुसार रेव रेड, ट्रिप टील, शैक ब्लैक और पर्पल हेज जैसे अनोखे रंगों में चुन सकते हैं. इसका सिंगल-सीटर लुक और पेंट स्कीम इसे और भी स्टाइलिश बनाते हैं.
किससे होगा मुकाबला?
रॉयल एनफील्ड की यह नई बाइक Jawa Perak को सीधी टक्कर दे सकती है, जो इस सेगमेंट की एकमात्र बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल मानी जाती है. इसके अलावा, Jawa, Yezdi, Honda CB रेंज और खुद Royal Enfield की दूसरी बाइक्स के साथ भी इसकी सीधी प्रतिस्पर्धा होगी.
कीमत और उपलब्धता
आजमगढ़ में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.35 लाख रुपये से शुरू होती है. Royal Enfield Goan Basic 350 को क्लासिक लुक और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन कहा जा सकता है, जो नए जमाने के राइडर्स को जरूर पसंद आएगी.