Final Up to date:
Cricketers Love Story: रवींद्र जडेजा की वाइफ की वाइफ एमएलए (Member of legislative Meeting) है. जडेजा और रिवाबा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट चुके हैं.

इस क्रिकेटर ने बहन की फ्रेंड को बनाया हमसफर.
हाइलाइट्स
- रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा एमएलए हैं.
- जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 608 विकेट लिए हैं.
- जडेजा और रिवाबा ने 2016 में शादी की थी.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स की वाइफ वर्किंग हैं. विराट की वाइफ अनुष्का शर्मा एक्ट्रेस है, रोहित शर्मा की वाइफ स्पोर्ट्स मैनेजर है. उसी तरह रवींद्र जडेजा की वाइफ भी वर्किंग हैं. वह काफी बड़े पद पर हैं. इतने बड़े कि वह लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करती हैं. जडेजा की वाइफ एमएलए (Member of legislative Meeting) है. जडेजा की वाइफ का नाम रिवाबा है.
रिवाबा दरअसल, रवींद्र जडेजा के बहन की दोस्त है. जडेजा और रिवाबा साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. जब वह दोनों पहली बार मिले थे तो जडेजा को रिवाबा पहली बार में ही पसंद आ गई थी. जडेजा ने इस बारे में फिर अपनी बहन को बताया और उनकी बहन ने दोनों की बातचीत को आगे बढ़ाया. इसके साल भर बाद ही दोनों की शादी हो गई.
जडेजा की फैमिली चाहती थी कि उनकी शादी जल्दी हो जाए. इसलिए जडेजा भी शादी के राजी थे. बता दें कि रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वह अभी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) से जुड़ी हुई है. रिवाबा जामनगर नार्थ से एमएलए है. उन्होंने साल 2024 के चुनाव के बाद से यह पद संभाला था. रिवाबा को कई बार स्टेडियम में अपने पति को चीयर करते हुए देखा गया है.
धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली
जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं. वह 358 मैचों की 417 ईनिंग्स में 608 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनका औसत 28 का रहा है. वहीं बेस्ट 42 रन देकर 7 विकेट लेना है. 20 बार वह 4 विकेट ले चुके हैं तो वहीं, 17 बार 5 से अधिक विकेट अपने नाम कर चुके हैं. जडेजा भारत के टी20 विश्व कप 2025 और चैंपियस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 00:47 IST