Kangana Ranaut Internet Value: कंगना रनौत ने 14 मई, मंगलवार को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. बीजेपी प्रत्याशी कंगना ने नामांकन भरने से पहले रोडशो निकाला. हिमाचली टोपी पहन कर नामांकन पत्र दाखिल करने गईं कंगना रनौत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और कंगना की मां थीं.
कंगना रनौत मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रैस होने के साथ-साथ अरबों रुपये की संपत्ति की मालकिन भी हैं. निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, कंगना रनौत के पास 6.70 किलोग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. सोने के अलावा 50 लाख की कीमत वाली 60 किलो चांदी तथा 3 करोड़ की कीमत वाले हीरे हैं.
एलआईसी में किया सबसे ज्यादा निवेश
कंगना रनौत ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन (Manikarnika Movies Manufacturing) में लगभग 1.21 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है. इसके अलावा कंगना ने किसी अन्य म्यूचुअल फंड या स्टॉक में इन्वेस्टमेंट नहीं किया है. लगता है कंगना को शेयर बाजार पर ज्यादा भरोसा नहीं है. उन्होंने सबसे ज्यादा निवेश देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- एलआईसी में किया है. कंगना के पास एलआईसी की 50 पॉलिसी हैं. इनमें 48 पॉलिसी 10-10 लाख रुपये के कवरेज वाली हैं और 2 पॉलिसी 5-5 लाख के कवरेज वाली हैं.
महंगी गाड़ियों की शौकीन कंगना
इलेक्शन कमीशन में जमा किए शपथ पत्र के अनुसार, कंगना रनौत के पास 98 लाख रुपये की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, 58 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज और 3.91 करोड़ रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज मेबैक कार है. महंगी गाड़ियों के अलावा कंगना के पास वेस्पा स्कूटर भी है. इस तरह कंगना रनौत के पास 28 करोड़, 73 लाख, 44 हजार रुपये की नकदी, सोना-चांदी और गाड़ियां हैं.
इनके अलावा कंगना रनौत के पास 62 करोड़ से अधिक की कीमत वाली अचल संपत्ति है.
छोटी काशी से नामांकन
मंगलवार को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो उधर, हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना ने भी अपनी पर्चा भरा. पर्चा भरने के बाद उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उन्हें इस निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने का मौका मिलता रहेगा.
कांग्रेस से सीधी टक्कर
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर कंगना रनौता की सीधा मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से है. बीएसपी ने यहां से प्रकाश चंद भारद्वाज को टिकट दिया है. मंडी सीट से अभी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद हैं.
2021 उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को हराया था. प्रतिभा सिंह से पहले यहां से बीजेपी के रामस्वरूप शर्मा लगातार दो बार चुनाव जीते थे. मार्च 2021 में उनका निधन हो गया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव करना पड़ा था.
मंडी लोकसभा सीट वीरभद्र सिंह परिवार की पारंपरिक सीट है. इससे पहले भी प्रतिभा सिंह यहां से दो बार सांसद चुनी गई थीं. इस बार कंगना के सामने उनके बेटे चुनाव लड़ रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह के पिता वीरभद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर 1971 में यहां से चुनाव जीते थे। 1980 और 2009 में भी वे यहां से सांसद चुने गए. मंडी सीट से कांग्रेस के ही सुखराम ने तीन बार जीत हासिल की थी.
मंडी लोकसभा क्षेत्र में 17 विधानसभा सीट आती हैं. इनमें 4 पर कांग्रेस, शेष 13 पर बीजेपी का कब्जा है.
Tags: Himachal pradesh, Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi information
FIRST PUBLISHED : Might 14, 2024, 17:51 IST