Final Up to date:
PCB ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस 1,00,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दी है, जिससे खिलाड़ियों में चिंता बढ़ी है. वहीं, अधिकारियों और मेंटर्स को भारी वेतन मिल रहा है.

हाइलाइट्स
- चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए अपनी पीठ ठोकने वाले पाकिस्तान की कलई खुली.
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में दी जाने वाली मैच फीस में की कटौती.
- अब फाइव स्टार होटलों की जगह सस्ते होटलों में ठहरेंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर.
कराची. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक तरफ चैंपियंस ट्रॉफी की सफल मेजबानी के लिए अपनी पीठ ठोक रहा है, दूसरी ओर माली हालत उसका मजाक उड़ा रही है. पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के ठीक बाद चौंकाने वाला कदम उठाया है. पीसीबी ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती की है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी नेशनल टी20 चैंपियनशिप में क्रिकेटरों की मैच फीस एक लाख रुपये प्रति मैच से घटाकर 10 हजार प्रति मैच कर दिया है. रिजर्व खिलाड़ियों को प्रति मैच 5 हजार रुपये मिलेंगे. यह टूर्नामेंट 14 मार्च से शुरू हो रहा है. इतना ही नहीं बोर्ड घरेलू क्रिकेट के विकास पर खर्च कम करने पर भी विचार कर रहा है. मैच फीस में कटौती से खिलाड़ियों की चिंता बढ़ गई है.
पीसीबी के घरेलू क्रिकेट के प्रमुख अब्दुल्ला खुर्रम नियाजी खिलाड़ियों की सुविधाओं में कटौती कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, ‘पहले खिलाड़ियों को फाइव स्टार और फोर स्टार होटलों में ठहराया जाता था. अब उन्हें सस्ते होटल की पेशकश की जा रही है. हवाई यात्रा भी कम कर दी गई है और फीस भी घटा दी गई है.’
एक अन्य सूत्र ने बताया कि पिछले सीजन के बकाया भुगतान अभी तक खिलाड़ियों और अंपायरों को नहीं किए गए हैं. पीसीबी ने पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के लिए सालाना पेंशन वृद्धि भी लागू नहीं की है, जो बोर्ड की पॉलिसी के तहत अनिवार्य है. ध्यान रहे पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर, कराची और रावलपिंडी के क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड करने पर लगभग 1.8 अरब रुपये खर्च किए हैं.
विडंबना यह है कि जहां खिलाड़ियों की मैच फीस घटाई जा रही है. वहीं, पीसीबी अधिकारियों को लाखों रुपये की मासिक सैलरी मिल रही है. साथ ही, पीसीबी के चयनकर्ताओं और टीमों के मेंटर्स को मोटा पैदा दिया जा रहा है. मेंटर्स मिस्बाह उल हक, वकार यूनुस, शोएब मलिक, सरफराज अहमद और सकलेन मुश्ताक को 2 साल के अनुबंध पर प्रति माह लगभग 50 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है.
Delhi,Delhi,Delhi
March 12, 2025, 14:13 IST