Thursday, July 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsमैं सफल नहीं हो पाया... राहुल द्रविड़ को लेकर ये क्या बोल...

मैं सफल नहीं हो पाया… राहुल द्रविड़ को लेकर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा? बताई दिल की बात


हाइलाइट्स

रोहित ने द्रविड़ की कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया राहुल द्रविड़ बहुत बड़े रोल मॉडल हैं: रोहित शर्मा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर एक खुलासा किया है. रोहित का कहना है कि उन्होंने द्रविड़ से हेड कोच के तौर पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हुए. रोहित शर्मा ने यह बात आयरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कही. भारत और आयरलैंड की टीमें बुधवार को विश्व कप के 8वें मैच में टकराएंगी. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में 15 साल पहले एक बार भिड़ चुकी हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कैसे उन्होंने  राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को रोकने की कोशिश की. बकौल रोहित, ‘ मैंने उन्हें कोच पद पर बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वह तैयार नहीं थे. मेरे पहले इंटरनेशनल कप्तान द्रविड़ थे. वह बहुत बड़े रोल मॉडल हैं. मैं उन्हें टीम इंडिया से जाते हुए नहीं देख सकता.’ द्रविड़ ने सोमवार को पुष्टि की कि वह भारत के मुख्य कोच के रूप में एक्सटेंशन नहीं करेंगे.

IND vs IRE T20 World Cup: कोहली से लेकर पंत तक… वो 5 सूरमा जो अकेले मैच जिताने का रखते हैं दम

चतुर रणनीतिकार हैं गंभीर… भारतीय क्रिकेट को ले जा सकते हैं आगे, वर्ल्ड चैंपियन कोच का गौती के लिए ग्रीन सिग्नल

गौतम गंभीर रेस में आगे
टीम इंडिया के नए कोच के तौर पर गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है. हालांकि गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है या नहीं , इसको लेकर उन्होंने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बीसीसीआई की ओर से भी गंभीर की ओर से आवेदन के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है.  गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने हाल में आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी. गंभीर दो बार विश्व विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं.

नेशनल टीम का कोच बनना पसंद करूंगा: गंभीर
गौतम गंभीर ने हाल में कहा था कि वह नेशनल टीम के लिए कोच बनना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा था कि इससे बड़ा उनके करियर में और सम्मान की बात क्या को सकता है. एक कार्यक्रम में स्टूडेंट के सवाल के जवाब में गौती ने टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा जाहिर की थी.

Tags: India vs Eire, Rahul Dravid, Rohit sharma, T20 World Cup



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments