Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSportsमेलबर्न में किंग कोहली का भौकाल, टूर गाइड से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक...

मेलबर्न में किंग कोहली का भौकाल, टूर गाइड से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक की जुबां पर विराट का नाम…फिर से दिखेगा वही जलवा?


मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शानदार शतक के साथ करने वाले विराट कोहली अपने मनपसंद ग्राउंड पर खेलने उतरेंगे. दो साल पहले जब उन्होंने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को असंभव सी जीत दिलाई तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जमा 90000 से अधिक दर्शकों की जुबां पर एक ही नाम था ..विराट कोहली.

क्रिकेट के मशहूर किस्सों में शुमार इस पारी से उन्होंने अपने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया. दो साल बाद फॉर्मेट अलग है लेकिन हालात वही. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में शतक जमाने के बाद बाकी पांच पारियों में कोहली 26 रन ही बना सके हैं. उनके फैंस को यकीन है कि अपने पसंदीदा मैदान एमसीजी पर उनका बल्ला जमकर चलेगा.

मेलबर्न में उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि टूर गाइड से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक सभी की जुबां पर उन्हीं का नाम है. एमसीजी पर ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स म्यूजियम के टिकट काउंटर पर पहुंचते ही कोहली की तस्वीरों से ही सामना होता है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 2018-19 में पहली बार सीरीज जीतने के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को चूमते हुए और एमसीजी पर तीसरे टेस्ट में टीम के साथ जश्न मनाते हुए कोहली की तस्वीरें यहां लगी हैं.

इसके साथ ही लिखा है ‘‘कोहलीस कांकरर्स (कोहली की विजेता टीम )’ .. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का भारत का इंतजार 2018-19 में खत्म हुआ.’’

एमसीजी टूर कराने वाले गाइड डेविड एक घंटे के टूर में बार बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और बॉक्सिंग डे टेस्ट का जिक्र करते हुए इसे ‘ब्लॉकबस्टर’ मैच बताते हैं. कोहली का जिक्र उनकी बातों में बार बार आता है हालांकि उनके अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर शानदार फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं.

डेविड ने भाषा से कहा ,‘‘यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा टेस्ट है और भारत ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से ज्यादा रोमांचक क्या हो सकता है. मुझे इसका बेताबी से इंतजार है.पर्थ में पहले टेस्ट में विराट ने शानदार पारी खेली जिसकी उसे और भारतीय टीम को बहुत जरूरत थी. वह यहां काफी लोकप्रिय हैं लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि उनका बल्ला यहां नहीं चले.’’

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ जसप्रीत बुमराह मेरा फेवरिट है जिसने 2018 में एमसीजी पर ही 33 रन देकर छह विकेट लिए और भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी जीती थी. इस सीरीज में भी पर्थ में शानदार गेंदबाजी के साथ बेहतरीन कप्तानी भी की. उनके फॉर्म को देखते हुए वह भारत के लिए ट्रंपकार्ड होंगे लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि वह एक बार यहां फिर पारी के पांच विकेट नहीं लें.’’

बॉक्सिंग डे में कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट अपने डेब्यू ईयर 2011 में खेलकर सातवें नंबर पर उतरकर पहली पारी में 11 रन बनाये थे और दो कैच भी लपके थे. दूसरी पारी में वह खाता नहीं खोल सके. फिर 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यहां चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाये और अजिंक्य रहाणे के साथ 262 रन की साझेदारी की. दूसरी पारी में भी 54 रन बनाकर उन्होंने मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.

Virat Kohli, Babar Azam, Virat Kohli bat price, Babar Azam bat Price, Babar azam Gray Nicolls bat, Babar Azam bat price 45300 INR, Virat Kohli bat price 45300 INR, Virat Kohli babar azam bat price, virat kohli captaincy record, babar azam captaincy record,विराट कोहली, बाबर आजम, विराट कोहली बल्ले की कीमत, बाबर आजम बल्ले की कीमत, विराट कोहली बाबर आजम

पिछली बार 2018 में कप्तान कोहली ने पहली पारी में इस मैदान पर 82 रन बनाये. दूसरी पारी में खाता नहीं खोल सके लेकिन मिचेल मार्श और आरोन फिंच के कैप लपके. बुमराह ने नौ विकेट लेकर भारत की 137 रन से जीत की नींव रखी और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढत बनाई.

मेलबर्न में कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
कोहली दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मैदान पर अब तक तीन टेस्ट में 52.66 की औसत से 316 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. भारत के लिए एमसीजी पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर (दस मैचों में 449) से वह 133 रन और रहाणे (छह मैचों में 369 रन) से 53 रन पीछे हैं.

Tags: Boxing Day Take a look at, India vs Australia, Virat Kohli



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments