Company:News18 Madhya Pradesh
Final Up to date:
Monalisa Information: मध्य प्रदेश के खरगोन की मोनालिसा भोसले का एक वीडियो सामने आया है. उसने बताया है कि वो मुंबई नहीं गई हैं और मध्य प्रदेश में ही एक्टिंग सीख रही है और पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने फिल्म डायरेक्टर सनोज…और पढ़ें

MP Information: वायरल गर्ल मोनालिसा का नया वीडियो.
हाइलाइट्स
- वायरल गर्ल मोनालिसा का नया वीडियो
- कहा- सनोज मिश्रा बेटी की तरह मानते हैं
- मोनालिसा बोली- मुंबई नहीं मध्य प्रदेश में हूं
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर की वायरल गर्ल मोनालिसा का फिल्म नहीं ट्रैप में फंसने की अफवाह उड़ी. इन आरोपों के बीच अब मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है. मोनालिसा भोसले का कहना है कि मैं अभी मुंबई नहीं गई हूं. मध्य प्रदेश में ही हूं और एक्टिंग और पढ़ाई सीख रही हूं. मेरे साथ मेरी बहन और बड़े पापा हैं. फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा बहुत अच्छे हैं. मुझे बेटी की तरह मानते है.
वायरल गर्ल मोनालिसा का वीडियो सनोज मिश्रा ने ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में मोनालिसा ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के पक्ष में कई अच्छी बातें की है.
मोनालिसा ने अफवाहों को बताया गलत
वसीम रिजवी का नाम लिए बिना मोनालिसा का कहना है कि लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं. सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार और बहुत अच्छे हैं. मुझे बेटी मानते है. विडियो में मोनालिसा के बड़े पापा ने भी दावा किया है कि सनोज मिश्रा हमारी मदद कर रहे है. मोनालिसा को सिखाना चाह रहे है. हमारे साथ कुछ गलत नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि फिल्म प्रोड्यूसर वसीम रिजवी ने मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा पर आरोप लगाये थे कि मोनालिसा फिल्म नहीं ट्रैप में फंस गई है. इन गंभीर आरोपों के बाद अब खूद मोनालिसा और उसके बड़े पापा का वीडियो सामने आया है.
गौरतलब है कि खरगोन जिले की पवित्र नगरी महेश्वर की वायरल गर्ल मोनालिसा फिल्म एक्टिंग सीखकर द डायरी ऑफ मणीपुर फिल्म में हिरोइन का किरदार निभाएंगी. फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को बाकायदा फिल्म के लिए साइन किया है. मोनालिसा इन दिनों अपने परिवार और डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ एक्टिंग सीख रही है.
Khargone,Khargone,Madhya Pradesh
February 19, 2025, 06:52 IST