नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अब तक मन के मुताबिक नहीं रही है. लगातार तीन मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है. टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से प्रभावित नजर आ रही है. टीम का एक खिलाड़ी जो बल्लेबाजी क्रम में जान लेकर आता है वो इस वक्त चोटिल होने की वजह से बाहर हैं. अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने वाला यह बल्लेबाज जब वापसी करेगा तो मैच के नतीजे पर असर डालेगा.
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए अब तक इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन अच्छा नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलने उतरी टीम पर सबकी नजर है. गुजरात टाइटंस को ट्रॉफी दिलाने वाले इस खिलाड़ी को मुंबई के मैनेजमेंट ने टीम के साथ जोड़ा और कप्तानी की जिम्मेदारी दी. रोहित शर्मा जैसे चैंपियन कप्तान की जगह पर उनको यह जिम्मा दिया गया. पहले तीन मैच में गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद और फिर राजस्थान रॉयल्स ने टीम को हराया.
बाहर बैठा खूंखार बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी की जान सूर्यकुमार यादव इस वक्त चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे. टीम मैनेजमेंट उनके जल्दी ठीक होकर वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के दौरे पर सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी. इसी दौरे पर वह चोटिल हो गए थे और तब से नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस हासिल करने के लिए पसीना बहा रहे हैं.
मुंबई के लिए धमाकेदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने अब तक मुंबई इंडियंस के लिए गजब का खेल दिखाया है. 2012 में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस बैटर ने शुरुआती सीजन में अलग अलग टीम के साथ खेला. कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ उन्होंने अपने असली फॉर्म को हासिल किया 2018 में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद से ही उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया का सफर तय किया. 85 मैच खेलकर सूर्यकुमार यादव ने 2641 रन बनाए हैं जिसमें 103 रन की नाबाद पारी सबसे बड़ी रही.
.
Tags: IPL 2024, Mumbai indians, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 06:01 IST