नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में काफी समय से एक किफायती की सेडान का इंतजार किया जा रहा था. इस सेगमेंट में वैसे तो कई कारें बिक रही हैं, लेकिन इनमें भी मारुति डिजायर सबसे पाॅपुलर है. लोग कई साल से इस कार के अपडेट होने का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच कंपनी ने 11 नवंबर को भारत में नए अवतार में डिजायर (Maruti Dzire Facelift) को लाॅन्च कर दिया. यह कार अपने सेगमेंट में कई ऐसे फीचर्स के साथ पेश की गई है जिसके वजह यह सुर्खियां बटोर रही है.
सबसे खास बात ये है कि न्यू डिजायर (2024 Maruti Dzire) कंपनी की पहली कार है जिसने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे बेस्ट रेटिंग हासिल की है. इसके अलावा यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जो सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स के साथ आ रही है.
कंपनी की पहली फौलादी कार
यूं तो मारुति की कारों को बेहतर इंजन और माइलेज के लिए जाना जाता है, लेकिन सेफ्टी के मामले में कंपनी की कारों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मारुति की कई कारें क्रैश टेस्ट में 3-स्टार की रेंटिंग भी नहीं ला पाई हैं, जिसके चलते कंपनी को एक्सपर्ट्स के द्वारा कई बार खराब सेफ्टी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है.
हालांकि, नई डिजायर में कंपनी ने सभी पुरानी कमियों को दूर कर दिया है. नई डिजायर से लाॅन्च के पहले World NCAP ने इसका क्रैश टेस्ट किया जिसमें कार ने काफी बेहतर स्कोर किया. कार ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार रेटिंग हासिल की है. इस टेस्ट में Dzire ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 42 में से 39.20 अंक प्राप्त किए हैं. कार में ड्राइवर और यात्रियों के लिए अच्छी सुरक्षा का दावा किया गया है, जबकि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी अच्छे परिणाम सामने आए.
न्यू मारुति डिजायर को मिला नया अवतार
नई मारुति डिजायर का डिजाइन पुराने माॅडल से पूरी तरह अलग है. इसमें सामने एक बड़ी ग्रिल के साथ रेक्टैंगुलर LED हेडलाइट्स, रिडिज़ाइन फॉग लैम्प्स, और रियर में Y-शेप्ड LED टेललाइट्स के साथ एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है. गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और DRLs वाले LED टेललाइट्स मिलते हैं. इस सेडान का व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है.
कैसा है पाॅवरट्रेन?
नई Dzire में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82hp पावर और 112Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प में पेश किया गया है.

2024 मारुति डिजायर को पेट्रोल और सीएनजी दोनों तरह के वर्जन में खरीदा जा सकता है.
इंटीरियर फीचर्स भी शानदार
इंटीरियर में नया ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, रियर AC वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.
2024 मारुति डिजायर के पेट्रोल वैरिएंट्स के मैनुअल गियरबाॅक्स (MT) माॅडलों में 24.79 किमी/ली और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स (AT) माडलों में 25.71 किमी/ली का माइलेज मिलने का दावा किया गया है, जबकि सीएनजी वर्जन में ये कार 33.73 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करेगी.
Tags: Auto Information, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 19:43 IST