शुभम मरमट/उज्जैन. हिन्दू धर्म में देवी पूजा का विशेष महत्व है. साल में चार नवरात्रि आती हैं. इसमें से चैत्र नवरात्रि इस वर्ष 9 से 17 अप्रैल तक रहेगी. इन 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा होती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इन नौ दिनों में पूरे विधि विधान और आस्था से आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. ऐसे में साधक तमाम इच्छाओं की पूर्ति के लिए भी मां को प्रसन्न करने के उपाय करते हैं. ऐसे ही कुछ उपाय उज्जैन के ज्योतिषाचार्य रवि शुक्ला भी बता रहे हैं…
मनचाहे जीवनसाथी के लिए उपाय
चैत्र नवरात्रि के दौरान नौ दिनों में किसी भी दिन सुबह स्नान के बाद नजदीक स्थित किसी ऐसे मंदिर में जाएं, जहां भगवान शिव और देवी पार्वती की प्रतिमाएं हों. इनकी पूजा करने के बाद मौली से शिव पार्वती के बीच गठबंधन करें. इसके बाद इस मंत्र का जाप करें. ”हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।”
शीघ्र विवाह के लिए
मनपसंद जीवनसाथी के साथ शादी में परेशानियां आ रही हैं तो चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर मां दुर्गा को नौ लाल रंग के फूल, एक सिक्का, नारियल लाल कपड़े में बांधकर “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का जप करें, फिर देवी को ये अर्पित करें. इससे शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे.
माता को जरूर लगाएं भोग
चैत्र नवरात्रि में 9 दिन अलग-अलग भोग लगाना चाहिए, जिससे माता रानी प्रसन्न होती हैं. माता को शीघ्र प्रसन्न करने के लिए उनकी पसंद का भोग लगाएं. मान्यता है कि नवरात्रि के आठवें दिन यदि माता को नारियल चढ़ाया जाए तो देवी शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्त के जीवन के सारे दुख हर लेती हैं. माता के आशीर्वाद से साधक की मनोकामना पूरी होती है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Local18, Religion 18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 06:26 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.