अनुराग पाण्डेय/भोपाल: अजब मध्यप्रदेश में आए दिन कुछ न कुछ गजब होता ही रहता है. पिछले एक महीने में भी अजब-गजब एमपी की राजधानी भोपाल में बहुतेरी ऐसी घटनाएं हो रही है, जो राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को खुला चैलेंज दे रही हैं. फिर चाहे वो वीआईपी रोड़ पर रखे गमलों में पेशाब करने की घटना हो या फिर चलते स्कूटर से पुलिस बेरिकेड खींचने की घटना हो.
राजधानी भोपाल में शनिवार को तब बवाल मच गया जब मध्यप्रदेश की पुरानी विधानसभा (मिंटो हाल) और भोपाल कमिश्नर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर चौराहे में लगी आजाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा में किसी ने जूते रख दिखे. इसको लेकर कांग्रेस ने भी जमकर मोहन सरकार को निशाने पर लिया. News18 Native की इस रिपोर्ट में देखिए पूरी खबर.
कमिश्नर कार्यालय के पास की घटना
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा मिंटो हाल चौराहे पर लगी हुई है. यह चौराहा भोपाल पुलिस कमिश्नर ऑफिस से महज कुछ कदमों की दूरी पर है. इसी प्रतिमा के ऊपर किसी ने जूते रख दिए थे. घटना को किसने अंजाम दिया इसका अभी तक खुलासा नही हो पाया है.
कांग्रेस बोली, प्रशासन-सरकार सो रही है, कराया दूध से स्नान
भोपाल में शनिवार शाम जैसे ही कांग्रेसी नेताओं को पूर्व पीएम की प्रतिमा पर जूते रखे होने की बात पता चली. बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने घटना स्थल पहुंच कर नारेबाजी की और विरोध जताया. कांग्रेसी नेताओं ने इसके बाद पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को दूध से नहलाया.
एमपी सरकार पर धिक्कार है
कांग्रेस ने घटना को लेकर सरकार को भी घेरा और कहा कि, सरकार और प्रशासन सो रहा है, धिक्कार है कि, जिसने पाकिस्तान को धूल चटाई और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया. उनकी प्रतिमा पर जूते रखे गए. कांग्रेस ने इस घटना के दोषियों पर एक्शन की मांग की है.
भोपाल में असमाजिक तत्व हावी, जर्जर सुरक्षा व्यवस्था
भोपाल में पिछले एक महीने में दो से ज्यादा हुड़दंग और अभद्रता वाले वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में कभी असमाजिक तत्व वीआईपी रोड़ पर नगर निगम के गमलों में पेशाब करते हैं तो कभी बड़े तालाब में भी पेशाब करने का वीडियो वायरल होता है.
स्कूटर सवार खींच ले गए पुलिस बेरिकेड
भोपाल में दिवाली के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटर पर सवार तीन युवक ने चलती गाड़ी से भोपाल ट्रैफिक पुलिस के बेरिकेड को खींचते नजर आ रहे हैं. बेरिकेड में व्हील लगे होने के कारण बेरिकेड गाड़ी के साथ आगे तक गया फिर युवकों ने इसको बीच में ही छोड़ दिया, जिससे पीछे से आने वाला ट्रैफिक किसी तरह बचा. पिछले एक महीने में भोपाल में ऐसी घटनाओं ने राजधानी में सुरक्षा के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
Tags: Bhopal information, Local18, Madhyapradesh information
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 20:04 IST