Final Up to date:
AFC Asian Cup: हॉन्गकॉन्ग ने एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के मुकाबले में भारत को इंजरी टाइम में किए गोल की बदौलत 1-0 से हरा दिया.

भारतीय फुटबॉल टीम को हॉन्गकॉन्ग ने 1-0 से हरा दिया. (फाइल फोटो)
कोवलून (हांगकांग). भारतीय फुटबॉल टीम को 2027 एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के अहम मैच में आखिरी मिनट भारी पड़ गया. मेजबान हॉन्गकॉन्ग ने मंगलवार को स्टीफन परेरा के इंजरी टाइम में दागे गोल के दम पर भारत को 1-0 से हरा दिया. रेफरी ने हॉन्गकॉन्ग को उस समय पेनल्टी दी, जब भारत के गोलकीपर विशाल कैथ गोल लाइन से बाहर आए और गेंद को सुरक्षित बाहर करने की कोशिश की लेकिन माइकल उदेबुलुजोर के खिलाफ फाउल कर बैठे.परेरा (90+4) ने इसके बाद पेनल्टी पर गोल दागकर हांगकांग की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने गेंद को कैथ के दाईं ओर से गोल में पहुंचाया. कैथ को इंजरी टाइम के फाउल के लिए पीला कार्ड भी दिखाया गया.
हाफ टाइम से पहले हॉन्गकॉन्ग को गोल करने का मौका मिला लेकिन फ्री किक पर कैथ के चूकने के बाद आशीष राय ने संकट को टाल दिया. भारतीय कोच मनोलो ने दूसरे हाफ में कुरुनियन और ब्रैंडन फर्नांडिस की जगह नाओरेम सिंह के साथ सुनील छेत्री को मैदान में उतारा. भारत ने दूसरे हाफ में भी मौके बनाए लेकिन गोल करने में सफलता नहीं मिली. मैच के 81वें मिनट में लालियानजुआला छांगटे के पास पर छेत्री चूक गए.हॉन्गकॉन्ग से हार भारत के लिए झटका है.भारत ने इससे पहले मार्च में घरेलू मैदान पर अपने पहले एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ खेला था.

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें