नई दिल्ली. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तब से सारा देश अपने खिलाड़ियों पर प्यार लुटा रहा है. रोहित ब्रिगेड जैसे ही चैंपियन बनी, वैसे ही लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. बीसीसीआई ने अपने लाडलों के लिए 125 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की तो आम आदमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैंपियन टीम के स्वदेश लौटते ही उससे मुलाकात की और अपना दुलार दिया. कुल मिलाकर टीम इंडिया को वह सबकुछ मिला, जो उसने उम्मीद की होगी.
टीम इंडिया की इस जीत का जश्न हर किसी ने अपने-अपने तरीके से मनाया. आम आदमी से लेकर सरकार तक में बैठे लोग जश्न में डूबे रहे. हालांकि, जब सरकार की बात आ ही गई तो बता दें कि भारत ने अब तक 4 बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है और इनमें से एक बार तो सरकार ने चैंपियन बनने की खुशी में पूरे देश में एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया था.
कई क्रिकेटप्रेमी जानते होंगे कि वर्ल्ड कप जीतने पर देश में पब्लिक हॉलीडे कब घोषित हुई थी. जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि ऐसा 1983 में हुआ था, जब कपिल देव की टीम ने वर्ल्ड कप (वनडे) जीता था. यह भारत की पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी थी. भारत ने यह ट्रॉफी उन दिनों अजेय मानी जाने वाली और दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर जीता था.
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 21:03 IST