Final Up to date:
New check captain of India: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, बोकारो के क्रिकेट खिलाड़ियों ने बताया कि भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान के रूप में कौन होना चाहिए.

बोकारो के युवा खिलाड़ी.
हाइलाइट्स
- बुमराह को टेस्ट टीम का अगला कप्तान बनाने की राय.
- शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी कप्तानी के अच्छे विकल्प.
- केएल राहुल को कप्तान बनाने का सुझाव.
Public Opinion: हाल ही में भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनके संन्यास के बाद देशभर में क्रिकेट प्रेमियों के बीच मायूसी का माहौल है और लोगों के बीच एक बड़ा सवाल है कि अब भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन होगा. इसी मुद्दे पर ‘लोकल 18’ की टीम ने झारखंड के बोकारो ज़िले के क्रिकेट खिलाड़ियों से बातचीत की और उनकी राय ली.
युवा खिलाड़ी और दाएं हाथ के बल्लेबाज आर्य वीर का मानना है कि भारतीय टेस्ट टीम की अगली कप्तानी जसप्रीत बुमराह को मिलनी चाहिए, क्योंकि उनके पास अच्छा खासा अनुभव है और उन्होंने अपनी काबिलियत को कई बार मैच जीताकर साबित किया है. वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज विकास कुमार ने भी बुमराह को ही सबसे अच्छा विकल्प बताया और कहा कि बुमराह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम इंडिया को कई बार जीत दिलाई है और उनके होने से टीम इंडिया बैलेंस देखने को मिलता है.
दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज गुलशन कुमार ने कहा कि उनके अनुसार जसप्रीत बुमराह टीम के अच्छे कप्तान हैं. इसके अलावा भारतीय टीम में युवा ऋषभ पंत और शुभमन गिल का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा है, वे भी अच्छे कप्तान हो सकते हैं. वहीं खिलाड़ी रोशन कुमार ने बताया कि भारतीय टीम को युवा कप्तान शुभमन गिल को होना चाहिए क्योंकि आईपीएल में शुभमन गिल ने बेहतरीन कप्तानी की है और वह एक शांत मिजाज वाले कप्तान हैं, जो भारतीय टीम को मदद करेंगे.
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रतीक कुमार ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम को एक आक्रामक कप्तान की आवश्यकता है और ऋषभ पंत उस भूमिका में पूरी तरह फिट बैठते हैं. उन्होंने कहा, “पंत साहसी और आक्रामक क्रिकेट के लिए जाने जाते हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में भी कारगर हो सकता है.” वहीं युवा खिलाड़ी करण महतो ने बताया कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को अनुभवी केएल राहुल को कप्तान होना चाहिए क्योंकि वह एक अच्छे कप्तान हैं, जिन्हें अच्छा खासा अनुभव है और वह ओपनिंग, मिडिल ऑर्डर और फिनिशर की भूमिका में माहिर माने जाते हैं. खिलाड़ी प्रतीक महतो ने बताया कि भारतीय टीम को एक अच्छे विकेटकीपर-बल्लेबाज की जरूरत है, ऐसे में ऋषभ पंत अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं.

Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of experience in digital media, main protection throughout 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her expertise in digital journali…और पढ़ें
Seasoned journalist Dallu Slathia brings over 5 years of experience in digital media, main protection throughout 4 states for Local18- MP, Jharkhand, Himachal Pradesh and Haryana. Her expertise in digital journali… और पढ़ें