Company:News18 Rajasthan
Final Up to date:
Jaipur Information : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने शुक्रवार रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए बड़ी संख्या में IAS, IPS, IFS और RAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने यह सूची बजट सत्र शुरू होते ही निकाली है. …और पढ़ें

भजनलाल सरकार ने यह कदम बजट सत्र शुरू होते ही उठाया है.
हाइलाइट्स
- राजस्थान में 53 IAS और 24 IPS अधिकारियों का तबादला।
- जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा के संभागीय आयुक्त बदले गए।
- भीलवाड़ा और सलूम्बर के जिला कलेक्टर बदले गए।
जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने साल 2025 में बजट सत्र शुरू होते ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए शुक्रवार देर रात एक साथ 53 आईएएस, 24 आईपीएस, 34 आईएफएस और 113 आरएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें जयपुर समेत चार संभागों के संभागीय आयुक्त और दो जिला कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं चार आईएएस को उनकी मुख्य पोस्टिंग के अलावा अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस सूची में पहली बार नारकोटिक्स टास्क फोर्स में पुलिस अधीक्षक लगाया गया है.
कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार रात करीब दो बजे ये तबादला सूचियां जारी की गई. तबादला सूची में एपीओ चल रहे छह आईएएस और छह आईपीएस अधिकारियों को भी पोस्टिंग दे दी गई है. प्रदेश के जिन चार संभागों के संभागीय आयुक्त बदले गए हैं उनमें जयपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा शामिल है. वहीं दो जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए गए हैं. इनमें भीलवाड़ा और सलूम्बर जिला शामिल है. इनके अलावा 11 उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
दौसा एसपी को बदला
भजनलाल सरकार की ओर पुलिस महकमे में भी आमूलचूल परिवर्तन किया गया है. इनमें एपीओ चल रहे पांच अधिकारियों को पोस्टिंग देते हुए दौसा एसपी को बदल दिया गया है. वहीं जयपुर और जोधपुर के ट्रैफिक डीसीपी को बदला गया है. कुछ प्रशिक्षु आईपीएस को वृत्ताधिकारी लगाया गया है. पदोन्नत हुए अधिकारियों की भी तैनात कर दी गई है.
इन चार आईएएस को दिया अतिरिक्त कार्यभार
इन सूचियों में आईएएस डीओपी सचिव केके पाठक को देवस्थान विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. जोधपुर दक्षिण नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ पालानीमाची को जोधपुर उत्तर नगर निगम के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. इनके अलावा टीएडी सचिव आशुतोष एटी पेंडनेकर को आयोजन सचिव और निदेशक कौशल रोजगार डॉ. गौरव सैनी को आरएसएलडीसी के एमडी पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
February 01, 2025, 07:15 IST