Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesRajasthanबेटी ने लगाया मां के प्रेमी को फोन, बोली - 'रात में...

बेटी ने लगाया मां के प्रेमी को फोन, बोली – ‘रात में घर आऊंगी, तैयार रहना…’, फिर जो हुआ – girl dials mom lover for assembly secretly in alwar kills her boyfriend what occurred subsequent unexpectedly shocked Rajasthan police fully


Final Up to date:

Alwar Information : राजस्थान के अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपनी मां के प्रेमी को फोन मिलाया. युवती ने कहा कि वह रात तक घर पहुंचेगी और मुलाकात करेगी. उसने सभी तैयारियां पूरी कर लेने के लिए कहा. शाम-शाम …और पढ़ें

बेटी ने लगाया मां के प्रेमी को फोन, बोली - 'रात में आऊंगी', फिर जो हुआ...

अलवर के बहरोड़ में युवती ने मां के प्रेमी के साथ मिलकर की अपने ब्वॉयफ्रेंड की हत्या..

नितिन तिवारी. अलवर. अलवर के बहरोड़ में 18 जनवरी को सुबह नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर पार्क अस्पताल के गेट पर बने मेडिकल के आगे मिले शव को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए युवती ने अपनी मां और मां के प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. मृतक की पहचान राहुल पुत्र बलबीर निवासी चरखी दादरी हरियाणा के रूप में हुई थी. पुलिस ने बताया घटना के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो सामने आया कि 17 जनवरी की रात 9 बजे दो महिला और दो युवक थ्री व्हीलर टेंपो लेकर आए. शव को रखकर निकल गए.

सीसीटीवी के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई. इसके बाद शहर के गुर्जर मुहल्ले में किराए का मकान लेकर रहने वाली महिला रेखा देवी निवासी मोठूका, किशनगढ़बास और उसकी बेटी कोमल, रेखा के प्रेमी राजकुमार पुत्र रूपचंद निवासी हटूंडी थाना मुंडावर को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने 17 जनवरी को सुबह 9 बजे राहुल की हत्या कर दी थी. इसके बाद रेखा ने बेटी कोमल को राहुल की हत्या के बारे में बताया. आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए रात का इंतजार करने लगे. दोनों ने शव के पास ही बैठकर खाना बनाया और वहीं पर खाना खाया.

पुलिस ने रुकवाई लग्जरी कार, महिलाएं बोलीं – ‘महाकुंभ से आ रहे हैं…’, तलाशी में जो मिला, फटी रह गई आंखें

कोमल ने फोन पर शव को ठिकाने लगाने का प्लान पूछा. शाम के समय नीमराणा से उसकी बेटी कोमल भी बहरोड़ आ गई. इसके बाद रात में करीब 9 बजे मुख्य चौराहे से एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया. आरोपियों ने ऑटो चालक को बताया कि बीमार व्यक्ति को चौराहे पर लेकर आना है. इसके बाद उसे जयपुर लेकर जाएंगे. इसके बाद पहले ऑटो को चौराहे पर लेकर पहुंचे. इसके बाद पार्क अस्पताल के गेट पर लेकर पहुंचे, जहां ऑटो उन्हें छोड़कर चला गया. इसके बाद तीनों आरोपी शव को मेडिकल की दुकान के आगे छोड़कर फरार हो गए.

ब्यूटी पार्लर चलाती थी विधवा, सज-धजकर जाती थी पुजारी के कमरे में, फिर हुआ कुछ ऐसा, कांप गए परिजन

बहरोड़ थानाध्यक्ष महेश तिवाड़ी ने बताया, ‘राहुल का कोमल के साथ पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. दो महीने पहले लड़की राहुल को छोड़कर अन्य लड़के के साथ रहने लगी थी. इसके बाद राहुल परिजनों पर कोमल को साथ भेजने का दबाव बना रहा था. राहुल से पीछा छुड़ाने के लिए रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने उसकी हत्या कर दी.

कार से बार-बार अयोध्या आती थीं 6 महिलाएं, रहती थीं किराए के घर में, हुआ ऐसा खुलासा, पुलिस भी नहीं कर पाई यकीन

कोमल तीन साल पहले गुरुग्राम में रहकर काम करती थी. यहां उसकी मुलाकात चरखी दादरी निवासी राहुल से हुई. राहुल कैब चलाता था. इसके बाद कोमल और राहुल लिव इन में रहने लगे. तीन साल बाद राहुल से कोमल की अनबन हो गई और वह बहरोड़ में अपनी मां के पास आ गई. इसके बाद वह नीमराना में काम करने चली गई. 16 जनवरी को राहुल बहरोड़ में कोमल की मां रेखा के पास बहरोड़ पहुंच गया और कोमल को उसके साथ भेजने का दबाव बनाने लगा.

पाकिस्तान से भारत में आकर करते हैं लड़कियों की शादी, मजबूरी बताते हुए बोले – ‘वहां के लोग हमारे…’

17 जनवरी को रेखा और उसके प्रेमी राजकुमार ने राहुल की हत्या कर दी. राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. उसकी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है. रेखा देवी तिजारा-खैरथल जिले के गांव मोठूका की रहने वाली है. उसकी तीन लड़की और एक लड़का है. दो बेटियों की शादी हरियाणा में की गई है जबकि बेटा गांव में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है. कोमल सबसे छोटी बेटी है. पुलिस ने मां, बेटी और मां के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

dwellingrajasthan

बेटी ने लगाया मां के प्रेमी को फोन, बोली – ‘रात में आऊंगी’, फिर जो हुआ…



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments