नई दिल्ली. बेंगलुरू (आरसीबी) का लीग स्टेज में एक ही मैच बाकी है. उसका यह मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. शनिवार को होने वाले इस मुकाबले का नतीजा आते ही प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो जाएंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. चेन्नई बनाम आरसीबी के मुकाबले में बारिश की संभावना बताई जा रही है. आइए जानते हैं 18 मई को बेंगलुरु का मौसम कैसा है.
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु शहर पर बादल छाए हुए हैं. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है. बारिश की संभावना देखें तो वह करीब 87 प्रतिशत है. यानी मुकाबले के दौरान या उससे पहले बारिश हो सकती है. बेंगलुरु में तूफान की संभावना 38 प्रतिशत दिखाई जा रही है. अगर किसी वजह से मैच रुकता है तो ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा नुकसान होगा.
पड़ोसन से हुआ टीम इंडिया के क्रिकेटर को प्यार, 2 साल तक किया डेट, फिर रचाई शादी
चेन्नई कर जाएगी क्वालीफाई
अगर मैच नहीं हो पाता है तो चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच जाएगी क्योंकि उसके 14 मैचों में 15 अंक हो जाएंगे वहीं आरसीबी 14 मैचों में 13 अंक के साथ फिनिश करेगी. अगर मैच खेला जाता तब आरसीबी को कम से कम 18 रन से या 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज करनी होगी. आरसीबी इस समय सबसे शानदार फॉर्म में हैं. देखना होगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाती है. विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं और पिछले पांच में से तीन मैचों में अर्धशतक जड़ चुके हैं.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, महेश तीक्षणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल ,लॉकी फर्ग्यूसन
FIRST PUBLISHED : Might 18, 2024, 08:23 IST