Final Up to date:
Jamui Information: बिहार के जमुई जिले से जबरन शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रोहित तांती की पत्नी मालती देवी और राहुल शर्मा की जबरन शादी करवा दी गई. ग्रामीणों ने राहुल की मद…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ग्रामीणों ने जबरन करवाई शादी
- मदद करने पर ग्रामीणों ने समझा अफेयर
- राहुल की पत्नी ने शादी को नहीं माना
जमुई: एक महिला का पति बाहर रहता था. ऐसे में 6 बच्चों की मां अपने बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती थी. जरूरत पड़ने पर उसका पति अपने दोस्त को मदद के लिए भेज देता था. चाहे परिवार में झगड़ा हो या किसी की तबीयत खराब हो, उसके पति का दोस्त अक्सर उसकी मदद के लिए आता था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे प्यार समझ लिया और जबरन दोनों की शादी करवा दी. यह मामला बिहार के जमुई में तेजी से वायरल हो रहा है.
दोस्त की पत्नी की करता था मदद
गिद्धौर थाना क्षेत्र के छेदलाही गांव में रोहित तांती की पत्नी मालती देवी और राहुल शर्मा की जबरन शादी करवा दी गई. रोहित दिल्ली में मजदूरी करता है और राहुल पहले दिल्ली में काम करता था. जहां उनकी दोस्ती हुई थी. राहुल दिल्ली से घर लौट आया. जबकि रोहित वहीं काम करता रहा. मालती देवी अपने 6 बच्चों के साथ गांव में अकेली रहती थी. जहां जरूरत पड़ने पर रोहित अपने दोस्त राहुल को मालती की मदद के लिए भेजता था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे प्रेम-प्रसंग समझा और दोनों की जबरन शादी करवा दी.
लाठी के जोर पर शादी
मालती देवी और राहुल शर्मा की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ग्रामीण जबरन राहुल पर शादी का दबाव डालते दिख रहे हैं. कुछ लोग लाठी और डंडे लेकर राहुल के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं. वहीं, पीड़ित राहुल ने बताया कि वह अपने दोस्त रोहित के कहने पर जमीन संबंधी कागजात की मदद के लिए मालती के घर गया था, जिसे ग्रामीणों ने प्रेम-प्रसंग समझ लिया और जबरन शादी करवा दी
वहीं, राहुल की पत्नी करीना शर्मा ने भी इस शादी को मानने से इनकार कर दिया है और उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. ऐसे में बिहार के जमुई में जबरन शादी का यह मामला अब चर्चा में है.