पटना. महुआ विधायक मुकेश रौशन को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना पुलिस की माने तो धमकी देने वाला मुकेश मूल रूप से महुआ विधानसभा क्षेत्र का ही रहने वाला है. धमकी देने वाले मनीष की पत्नी से नहीं बनती है और वह इस मामले को लेकर विधायक से मिलना चाहता था. लेकिन समय अभाव के कारण विधायक से मिल नहीं पाया था जिसके बाद उसने गाजियाबाद से फोन कर धमकी दी. पुलिस हर एंगल्स से जांच पड़ताल कर रही है.
डीएसपी ला एन आर्डर कृष्ण मुरारी ने यह खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पटना में बीते 16 दिसंबर को महुआ विधायक मुकेश रौशन को मारने और उनके घर सहित कार्यालय को जला देने की धमकी देने वाले सिरफिरे को पटना पुलिस ने ढूंढ निकाला है. दरअसल महुआ विधायक मुकेश रौशन को धमकी देने वाला युवक यूपी ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है. इस व्यक्ति मनीष द्वारा फोन के जरिए धमकी दी गई थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर पीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप पर दिए गए आवेदन के अनुसार अग्रतार करवाई इस मामले में एक टीम गठित कर शुरू कर दी गई.
ये भी पढ़ें: साली के करीब आया जीजा, प्यार से बोला- तुम मेरे…, सुनते ही लड़की ने किया इनकार, अब माँ का छलका दर्द
यह भी पढ़ें: नेवी अफसर पहुंचा थाने, पुलिस ने पूछा- क्या हुआ? जवाब सुनते ही छूटे दारोगा के पसीने
पत्नी से विवाद चल रहा था, इसी संबंध में एमएलए से मिलना था
जांच के क्रम में तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि धमकी भरा कॉल जिस मोबाइल फोन नंबर से किया गया वो उसका लोकेशन यूपी ग़ाज़ियाबाद का है जिसकी अग्रतर जानकारी इकट्ठा कर मामले की अनुसंधान में पता चला है कि उक्त धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष कुमार है जिसकी अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जो महुआ विधान सभा क्षेत्र का रहने वाला हैं; जिसने फोन से लगातार महुआ विधायक मुकेश रौशन से मिलने की जिद पर अड़ा था. विधायक मुकेश रौशन के समझाने और समयाभाव से मिलने में असमर्थ रहे जिसके उपरांत मामले के आरोपित मनीष कुमार के द्वारा फोन पर इस तरह का बात देने संज्ञान में आया है. फिलहाल मामले में पुलिस की कारवाई जारी है.
Tags: Bihar Information, Bihar information at this time, PATNA NEWS, Patna Information Right now, Patna Information Replace
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 24:58 IST