Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesHimachal Pradeshबारिशः तप गए पहाड़, छूटने लगे पसीने...हिमाचल में 42.4 डिग्री पार, अब...

बारिशः तप गए पहाड़, छूटने लगे पसीने…हिमाचल में 42.4 डिग्री पार, अब बरसेगी राहत

शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश-बर्फबारी (Snowfall and Rain) के बाद अब मई महीने में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. मई माह के दूसरे सप्ताह के बाद अब हिमाचल में गर्मी (Warmth Wave) बढ़ने लगी है. आलम यह है कि हिमाचल के ऊना जिले में सीजन का सबसे गर्मी दिन रिकॉर्ड हुआ है और यहां पर पारा 42 डिग्री पार हुआ है. हालांकि, राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब शुक्रवार से मौसम करवट लेने वाला है.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र की तरफ से गुरुवार को बुलेटिन जारी किया गया है. इसके अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नेरी में अधिकतम पारा 42.4 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे कम पारा केलांग में 5.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है और यह सामान्य से अधिक चल रहा है. इसी तरह शिमला में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री मापा गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक है. ऊना शहर में पारा 41 डिग्री, मनाली में 25, बिलासपुर में 40.2, कुफरी 21, धर्मशाला 32, मंडी और सुंदरनगर, चंबा और कांगड़ा में 36-36 डिग्री तापमान मापा गया है. अहम बात यह है कि पहाड़ अब तपने लगे हैं और लोगों के पसीने छूट रहे हैं.

शिमला के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में देश भर में मौसम साफ बना रहा है. ऐसे में इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में बीते कल 15 मई को महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में रिकॉर्ड किया गया, यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा, शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है. राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. हालांकि, राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और हल्की बारिश भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हो सकती है.

सबसे अधिक चुनावी चंदा देने वालों की लिस्ट में शुमार कंपनी की वजह से हिमाचल के इस गांव में कैसे आई तबाही, 150 लोगों को छोड़ना पड़ा घर

कब से बदलेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में 17 मई से मौसम करवट लेगा और दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.  17 से लेकर 22 मई तक मैदानी इलाकों मौसम साफ रहेगा, लेकिन मध्य पर्वतीय और पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार जताए गए हैं. सूबे के किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, साेलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में शुक्रवार से बारिश और आंधी के आसार हैं. 18 और 19 मई के लिए येलो अलर्ट भी जारी हुआ है.

Himachal Weather

हिमाचल प्रदेश में अब शुक्रवार से मौसम करवट लेने वाला है.

उधर, मैदानी राज्यों में बढ़ती गर्मी के चलते सैलानी हिमाचल का रुख कर रहे हैं. शिमला और मनाली में होटलों में ऑक्युपेंसी 60 फीसदी तक हुई है. गर्मी से राहत पानी के लिए सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं.

Tags: Himachal information, Himachal pradesh, Himachal Vacationer, IMD forecast, Manali tourism, Shimla Information At the moment, Vacationer Locations



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments