मोहन प्रकाश/सुपौल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के टॉप 10 लिस्ट में सुपौल जिला के विलियम्स हाई स्कूल का एक छात्र भी इस लिस्ट में शामिल है. टॉपर्स में शामिल सौरभ कुमार सुपौल शहरी क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित महावी र चौक स्थित वार्ड संख्या 25 का रहने वाला है. इनके पिता विजय कुमार साह इस दुनिया में नहीं है. पिता को बचपन में खोने के बाद भी सौरभ ने हिम्मत नहीं हारी मैट्रिक परीक्षा में इस बार पूरे बिहार में छठी रैंक हासिल कर अपने परिवार सहित बिहार का नाम रोशन किया है.
बिहार के सिक्स्थ टॉपर को बनना है डॉक्टर
सौरभ ने बताया कि 2009 में बीमारी के चलते पिता की मौत हो गई थी. सौरभ ने बताया कि मां सदर अस्पताल में आशा का काम करती हैं. दो भाई एक बहन में सौरभ भाइयों में सबसे छोटा है. बड़ा भाई विवेक कुमार ग्रेजुशन की पढ़ाई कर रहा है. जबकि बहन जिया कुमारी आठवीं क्लास में पढ़ती है. सौरभ ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा यूनिक पब्लिक स्कूल से ली है. इसके बाद नवमी कक्षा में विलियम हाई स्कूल में नामांकन कराया. इसी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी और 483 अंक हासिल कर बिहार में छठी रैंक प्राप्त की. सौरभ ने बताया कि अब नीट क्वालीफाई कर डॉक्टर बनने की तमन्ना है.
बेटे की उपलब्धि पर आंसू को नहीं रोक पाई मां
सौरभ की मां गुलाब कुमारी ने बताया कि वर्ष 2009 में जब पति की बीमारी से आकस्मिक निधन हो गया था, उस वक्त बड़ा बेटा तीन साल और सौरभ दो साल और बेटी गर्भ में पल रही थी. ऐसे समय में उनका साथ छूट गया. लेकिन पारिवारिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी और वर्ष 2012 में सुपौल सदर अस्पताल में आशा के रूप में कार्यरत हुई. बेटे की सफलता को लेकर मां के खुशी का ठिकाना नहीं है. बेटे की उपलब्धि पर खुशी के आंसू भी छलक उठे.
.
Tags: Bihar News, Local18, Supaul News
FIRST PUBLISHED : March 31, 2024, 17:42 IST