हाइलाइट्स
लार्सन एंड टूब्रो में FII की है 25 फीसदी हिस्सेदारी.
इस शेयर में एक महीने में आई है 7 फीसदी तेजी.
सालभर में 65 फीसदी मुनाफा दे चुका है यह स्टॉक.
नई दिल्ली. पिछले महीने से ही स्मॉल कैप शेयरों की पिटाई जारी है. बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में पिछले एक महीने में 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है तो पिछले पांच कारोबारी सत्रों में यह 5 फीसदी गिर चुका है. बहुत से बाजार विशेषज्ञों ने निवेशकों को अब लार्ज कैप शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप किसी बढिया लार्ज कैप स्टॉक की तलाश में हैं तो आपको निफ्टी 50 के लार्ज कैप स्टॉक लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro Share Value) में पैसा लगाना चाहिए. इस शेयर को खरीदने की सलाह 28 ब्रोकरेज फर्मों ने दी है.
इस स्टॉक ने फरवरी के अंत में 3400 रुपए के लेवल को तोड़कर पॉज़िटिव ब्रेकआउट दिया था और 3713 का लेवल छुआ था. एलएंडटी शेयर का 52 वीक 3,737.90 रुपये है. हालांकि, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से इस शेयर में प्रॉफिट बुकिंग चल रही है. आज यानी शुक्रवार, 15 मार्च को भी यह शेयर करीब दो फीसदी गिरकर 3537.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. भले ही इस शेयर में गिरावट आई हो, लेकिन इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज का रुख पॉजिटिव ही है.
ये भी पढ़ें- NPCI से मिली मंजूरी और Paytm ने भरी उड़ान, बाजार खुलते ही लगा 5% का अपर सर्किट
3510 के लेवल पर मिल रहा है सपोर्ट
बाजार जानकारों का कहना है कि स्टॉक 3510 के लेवल से सपोर्ट लेता दिख रहा है. अपट्रेंड में चल रहा यह स्टॉक 3400 रुपए के लेवल से शुरू होकर 3713 रुपए के लेवल तक जाने वाली रैली के 50 फीसदी रिट्रेसमेंट पर ट्रेड कर रहा है. इस रिट्रेसमेंट के बाद इसमें एक बार फिर अपसाइड रैली शुरू हो सकती है जो उसे ऑल टाइम हाई लेवल 3737 के भी पार ले जा सकती है.
28 ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
ट्रेंडलाइन के डेटा के अनुसार 28 एनालिस्ट इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. प्रभुदास लीलाधर ने लार्सन एंड टुब्रो को 3760 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है. पिछले एक महीने में यह शेयर 7 फीसदी चढा है. वहीं, छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 21 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर की कीमत 62 फीसदी चढ चुकी है.
FII ने भी लगाया है पैसा
फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर (FII) की लार्सन एंड टूब्रो में दिसंबर, 2023 तिमाही में 25.5 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले कई तिमाहियों से एफआईआई ने इस लार्ज कैप शेयर में अपनी हिस्सेदारी 25 फीसदी के करीब ही रखी है. इस तरह म्यूचुअल फंड्स के पास दिसंबर तिमाही में 17 फीसदी हिस्सेदारी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 19:50 IST