Final Up to date:
Virat Kohli at Premanand Maharaj Darbar: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ने के चक्कर में बार-बार आउट हुए. पहले मैच में शतक ठोकने के बाद उनका बल्ला ऑर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शांत रहा. अब प्रेमानंद जी महाराज की…और पढ़ें

विराट कोहली परिवार के साथ प्रेमानंद जी के दर्शन को पहुंचे. (File Picture)
हाइलाइट्स
- विराट कोहली पहले भी अध्यात्म के सहारे खराब फॉर्म से बाहर निकल चुके हैं.
- ऑस्ट्रेलिया में विराट के खराब फॉर्म ने टीम इंडिया का बंटाधार कर दिया था.
- विराट कोहली परिवार के साथ प्रेमानंदन महाराज से मिलने के लिए पहुंचे.
Virat Kohli at Premanand Maharaj Darbar. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटते ही विराट कोहली अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज यानी स्वामी प्रेमानंद गोविंद शरण जी से मिलने के लिए पहुंचे. क्रिकेट के खेल में एकाग्रता से भटक चुके विराट अब अध्यात्म और भक्ति के माध्यम से फिर खोई हुई अपनी फॉर्म को पाने की कोशिश में लगे हैं. विराट के सामने अगली सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या स्वामी प्रेमानंद जी की शरण में पहुंचने के बाद विराट कोहली ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को बेवजह खेलने की अपनी बीमारी से पार पा लेंगे. खैर इस सवाल का जवाब तो वक्त ही बताएगा.
एक सच यह भी है कि पहले भी विराट कोहली खेल के बीच अध्यात्म के मार्ग पर चलकर अपनी खोई फॉर्म वापस पा चुके हैं. साल 2020-21 में विराट कोहली की खराब फॉर्म का सिलसिला फैन्स को याद ही होगा. यह वो दौर था जब विराट की टीम में मौजूदगी पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने ही सवाल उठा दिए थे. तीन साल से उनके बैट से कोई शतक तक नहीं आया था. तब विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का सहित बाबा नीम करोली के दरबार में पहुंचे थे. उन्हें इसका फायदा मिला और एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान छक्के के साथ शतक पूरा कर इस सूखे का अंत किया था.
अध्यात्म से सुधरा था विराट का परफॉर्मेंस!
विराट इसके बाद यहीं नहीं रुके. साल 2022 और 2023 में उनके बल्ले ने खूब धूम मचाई. साल 2023 में विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे, टेस्ट और टी20 सभी फॉर्मेट में मिलाकर भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शुभमन गिल (2,154) के बाद दूसरे नंबर (2048) पर रहे. 2022 में भी विराट इस मामले में 1,348 रनों के साथ चौथे स्थान पर रहे रहे थे. साल 2024 में भी विराट इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर खिसक गए.
क्या ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल छेड़ना छोड़ देंगे विराट?
यहां बड़ा सवाल यह है कि क्या अध्यात्म का रास्ता अपनाने के बाद विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छोड़ने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी. स्वामी प्रेमानन्द जी महाराज ने विराट को शिक्षा दी है कि वो क्रिकेट के खेल की प्रैक्टिस को ही अध्यात्म समझें. वो अपनी प्रैक्टिस को आगे भी जारी रखें और थोड़ा धैर्य रखें. खेल में जरूरी नहीं कि हर बार सफलता ही मिले. कई बार असफलताएं भी हाथ लगती हैं. अगर वो ऐसे ही प्रैक्टिस को जारी रखेंगे तो निश्चिततौर पर उन्हें सफलता मिलेगी. ऐसे में फैन्स उम्मीद कर सकते हैं कि विराट फिर वापसी करेंगे और ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों के सामने हो रही परेशानी से भी निजात पाएंगे.