शिमला. हिमाचल प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) की बेटी की प्रॉपर्टी से जुड़ी एक पोस्ट डालने पर शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया है. छोटा शिमला पुलिस (Shimla Police) ने यह मामला दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपी की पहचान नहीं हुई है. लेकिन एक्स (ट्वीटर) पर यह पोस्ट डाली गई है.
जानकारी के अनुसार, मिराया वाड्रा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक यूर्जर ने पोस्ट डाली कि माराया की संपत्ति 3,000 करोड़ रुपये है. इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि प्रियंका की बेटी की संपत्ति को लेकर झूठी एवं भ्रामक पोस्ट डाली जा रही है. इससे हानि उनकी प्रतिष्ठा, सार्वजनिक उपद्रव फैलाने और मानहानि हुई है. ऐसे में शिमला पुलिस ने एक्स से अकाउंट होल्डर का नाम एवं पता मांगा है.
दरअसल, छोटा शिमला थाना पुलिस को कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद गुप्ता ने शिकायत दी है. शिकायत में कहा कि 10 मई को अनूप वर्मा नाम के यूजर ने एक्स पर प्रियंका की बेटी मिराया के नाम पर 3,000 करोड़ की संपत्ति होने की झूठी पोस्ट डाली. ऐसा लोकसभा चुनाव के चलते पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए किया गया है. शिमला पुलिस ने शिकायत पर IPC की धारा 469, 500, 504 और 153 ए के तहत मामला दर्ज किया है.

शिमला में प्रियंका का घर
बता दें कि शिमला के छराबड़ा प्रियंका का घर यह है. यहां पर प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. यहां पर अक्सर प्रियंका आती रहती हैं.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Priyanka gandhi, Shimla Information At this time, Shimla police
FIRST PUBLISHED : Might 15, 2024, 09:19 IST