Delhi Airport: पासपोर्ट में दर्ज एक तारीख मलेशिया के क्वालालंपुर शहर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे एक शख्स के लिए मुसीबत का सबब बन गई. हालात यहां तक पहुंच गए कि इमीग्रेशन ब्यूरो ने इस शख्स को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने भी इस शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471 और पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एयरपोर्ट के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार हुए यात्री की पहचान रूपराम तुनवाल के रूप में हुई है. वह मूल रूप से राजस्थान के नागपुर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि इमीग्रेशन क्लियरेंस के दौरान रूपराम के पासपोर्ट के पेज संख्या 27 पर थाईलैंड एक ऑन अराइवल वीजा की स्टैंप पाई गई, जिसमें 6 सितंबर 2022 की तारीख दर्ज थी.
वहीं, पासपोर्ट के बायो पेज की जांच में पता चला कि इस पासपोर्ट को 4 मई 2023 को जारी किया गया है. इन दोनों तारीखों को देखने के बाद इमीग्रेशन अधिकारी को यह समझते देर नहीं लगी कि पासपोर्ट पर लगी ऑन अराइवल वीजा की स्टैंप फर्जी है. जांच में यह भी पता चला कि पासपोर्ट के पेज नंबर चार पर लगी भारतीय इमीग्रेशन की डिपार्चर स्टैंप के साथ भी छेड़छाड़ की गई है.
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, यूसीएफ डाटा बेस के अनुसार, यात्री 6 अक्टूबर 2023 को भारतीय एयरपोर्ट से रवाना हुआ था. 6 अक्टूबर को पासपोर्ट पर लगाई गई स्टैंप में छेड़छाड कर उसे 6 अक्टूबर 2022 किया गया था. जिसके बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए इमीग्रेशन ब्यूरो ने इस यात्री को हिरासत में लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया.
.
Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, CISF, Crime News, Customs, Delhi airport, Delhi police, IGI airport
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 14:59 IST