Company:News18 Rajasthan
Final Up to date:
Leopard Assault: पाली जिले में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लेपर्ड के मूवमेंट ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है. लेपर्ड के लगातार सामने आ रहे मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कई लोगों ने लेपर्…और पढ़ें

लेपर्ड का आतंक
हाइलाइट्स
- पाली के गांवों में बढ़ा लेपर्ड का आतंक
- ग्रामीणों ने बंद की रात में खेतों की रखवाली
- लेपर्ड को पकड़ने में नाकाम वन विभाग
पाली. पाली जिले में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लेपर्ड के मूवमेंट ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है. लेपर्ड के लगातार सामने आ रहे मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. कई लोगों ने लेपर्ड के हमले के डर से रात को खेतों में रखवाली करने जाना बंद कर दिया है. पहले आकेली, फिर मानपुरा गांव और अब गुंदोज-कानेलाव गांव में लेपर्ड देखे जाने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है. वन विभाग की टीम भी लेपर्ड की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक उनके हाथ लेपर्ड नहीं आया है. मामले में पाली रेंजर प्रकाश पटेल का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम मौके पर भेजी थी लेकिन वहां उन्हें लेपर्ड के पगमार्क नहीं मिले.
लेपर्ड इसे बना चुका है अपना शिकार
पाली जिले से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर आबाद गुंदोज गांव में गौशाला के पीछे कुत्ते के पिल्ले के चिल्लाने की आवाज सूनकर गुंदोज निवासी नैनाराम टॉर्च लेकर छत पर चढ़े. उनका दावा है कि उन्होंने लेपर्ड को देखा जो पिल्ले को अपने मुंह में दबोचे हुए थे. उन्होंने टॉर्च फेंकी तो लेपर्ड भाग गया. वहीं बाद में दोपहर को कानेलाव और डेंडा गांव के बीच जंगल में एक युवक जो अपनी गाड़ी लेकर अपनी जेसीबी से जा रहा था. उसने लेपर्ड दिखा और उसका वीडियो भी बनाया. लेपर्ड ने गुंदोज गांव में कुत्ते के पिल्ले पर हमला करने के साथ ही गुंदोज निवासी रूपाराम की भेड़ का भी शिकार किया.
खेतों की रखवाली के लिए जाने से डर रहे ग्रामीण
18 किलोमीटर की दूरी पर आबाद गुंदोज और 20 किलोमीटर की दूरी पर आबाद कानेलाव गांव के पास लेपर्ड मूवमेंट होने से ग्रामीण दहशत में है. कई लोगों ने रात के समय खेतों में रखवाली करने जाना छोड़ दिया है. उन्हें डर रहता है कि कहीं लेपर्ड उन पर हमला न कर दे.
इन गांवो में भी लेपर्ड का आतंक
पाली जिले के देसूरी क्षेत्र के भोपसिंह गुड़ा रोड पर सोमवार रात करीब 9 बजे लेपर्ड बाइक सवार नारायण गरासिया और नेनाराम के पीछे दौड़ा. लेपर्ड का पंजा लगने से नारायण घायल हो गया था. गुड़ा भोपसिंह गांव का राजूराम भील बाइक से खेत पर जा रहा था. रास्ते में उस पर लेपर्ड बाइक के पीछे दौड़ा. तेजी से बाइक चलाने से बाद में राजूराम बाइक स्लीप होने से गिरकर घायल हो गया. जिले के तखतगढ़ के बेदाना रोड पर खेतों में लेपर्ड का मूवमेंट दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने दी. अचलाराम सुथार ने बताया कि उसने खेत में लेपर्ड देखा. लेपर्ड के पगमार्क भी मिले जिसमें शावक के भी पगमार्क हैं.
January 25, 2025, 23:58 IST