Saturday, July 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeStatesBengalपहले कटे दोनों हाथ... फिर हुआ ऐसा चमत्कार... बाजुओं में आ गई...

पहले कटे दोनों हाथ… फिर हुआ ऐसा चमत्कार… बाजुओं में आ गई जान, हैरान करने वाली है पूरी कहानी


नई दिल्ली. दुनिया में कुछ काम ऐसे होते हैं, जिसमें भगवान की कृपा के साथ-साथ डॉक्टरों का प्रयास भी महत्वपूर्ण होता है. इसके बाद ही कामयाबी मिलती है. तकरीबन दो महीने पहले दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल के प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने एक ऐसा ही कारनाम किया था, जो डॉक्टरी पेशे में अमूमन बहुत कम ही देखने को मिलता है. एक शख्स के दोनों कटे हाथों में एक मर चुकी महिला का हाथ लगा दिया. कुदरत का करिश्मा देखिए कि कुछ दिन पहले ही उस मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिली है. डॉक्टरों की मानें तो वह शख्स रोजमर्रा का काम करना शुरू कर दिया है. 6 महीने के बाद वह शख्स भारी से भारी सामान भी उठा सकता है.

आपको बता दें कि सर गंगा राम अस्पताल के प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ महेश मंगल और डॉ निखिल झुनझुनवाला सहित 7 डॉक्टरों की टीम ने लगभग तीन साल पहले एक दुर्घटना में दोनों हाथ गवां चुके एक शख्स का महिला का हाथ लगा कर तहलका मचा दिया. आपने यह पहली बार सुना होगा कि किसी आदमी में महिला का हाथ लगा वह भी मर चुकी महिला का हाथ.

भारत में भी होने लगे हैं इस तरह के चमत्कार 
सबसे आश्चर्य की बात यह है कि डॉक्टरों ने 65 साल की एक ब्रेन डेड महिला का हाथ एक 45 साल के पुरुष को ट्रांसप्लांट कर लगा दिया. वह शख्स अब खुद ही अपने हाथों से खाना खा सकता है और आम आदमी की तरह अन्य काम भी कर रहा है. मेडिकल साइंस सच में चमत्कारों की दुनिया है. मौत के मुंह में जाते लोगों को नया जीवन मिल रहा है, अंग विहीन लोगों को भी अब नए अंग मिल रहे हैं. खासकर दूसरे शख्स का अंग किसी दूसरे व्यक्ति को लगाया जा रहा है. नई दिल्ली के गंगा राम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक 45 साल के शख्स को नया जीवन दिया है. एक ब्रेन डेड महिला ने इस शख्स के हाथों में नई जान फूंक दी है.

तीन साल पहले 45 वर्षीय इस युवक की ट्रेन दुर्घटना में दोनों हाथ कट गए थे. गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ब्रेन डेड महिला के दोनों हाथ काटकर उस युवक को लगा दिए और हाथों का यह प्रत्यारोपण पूरी तरह से सफल रहा है. ब्रेन हेमरेज की शिकार महिला के अंगदान से यह संभव हो पाया है. महिला ने लीवर, किडनी और आंख भी दान कर दिया. 12 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने युवक के दोनों हाथ लगाने में कामयाब पाई.

ऐसे काम कर रहा है शख्स
ब्रेन डेड महिला दिल्ली की कालका जी में रिटायर वाइस प्रींसिपल थी. इस महिला की एक किडनी फोर्टिस गुड़गांव भेजी गई, जहां एक मरीज को वह किडनी लगाई गई है. इसके अलावा महिला के दोनों हाथ, लीवर और कॉर्निया सर गंगाराम अस्पताल अलग-अलग मरीजों को ट्रांसप्लांट की गई हैं. दोनों हाथों का प्रत्यारोपण उत्तर भारत में पहला ऐसा प्रत्यारोपण है. इससे पहले मुंबई में इस तरह का प्रत्यारोपण हो चुका है.

hand transplant, double hand transplants, transplant of two arms in india, how much charges in hand transplant, organs transplant expenses, organs transplant in delhi, sir ganga ram hospital, dr mahesh mangal plastic surgen, Gangaram Hospital delhi, Health News, Delhi health transplant News, सर गंगा राम हॉस्पिटल, दोनों हाथों का प्रत्यारोपण, हाथ प्रत्यारोपण कराने में कितना पैसा खर्च होता है, अंग प्रत्यारोपण से कितना अलग है हाथों का प्रत्यारोपण, डॉ महेश मंगल प्लास्टिक सर्जन, सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली, हेल्थ न्यूज

इस सर्जरी को अंजाम देने वाले डॉक्टर्स की टीम में डॉ. महेश मंगल लीड कर रहे थे.

ये भी पढ़े: प्यार में धोखा खाने वालों को रुला देगी एक बाप की दर्द भरी ‘आवाज’… क्यों चर्चा में है दिल्ली HC का यह फरमान?

इस सर्जरी को करने वाले डॉ महेश मंगल देश के जाने-माने प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन हैं. डॉ मंगल अभी गंगा राम अस्पताल के प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग के चेयरमैन सह एचओडी हैं. डॉ मंगल न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘इस ट्रांसप्लांट में मरीज से अस्पताल ने किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया है. लेकिन, भारत में हाथों के ट्रांसप्लांट कराने में अमूमन 25 से 30 लाख रुपये खर्च आता है. आने वाले समय में जैसे-जैसे इसके बारे में लोगों को पता चलेगा, उन लोगों के अच्छा होगा जिनका किसी न किसी कारण से हाथ कट गया है और उनको कहीं न कहीं परेशानी हो रही है.

Tags: Physician, Well being Information, Girl



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments