हाइलाइट्स
मित्सुबिशी भारत में जल्द शुरु कर सकती है कारों का कारोबार.
जाॅइंट वेंचर के तहत टीवीएस के साथ साइन की डील.
टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी साॅल्यूशन में करेगी 300 करोड़ रुपये का निवेश.
नई दिल्ली. जापानी कार निर्माता मित्सुबिशी की कारें अब बहुत जल्द भारत की सड़कों बदौड़ती हुई नजर आएंगी. कंपनी ने कई सालों पहले भारत से अपना कारोबार समेट लिया था, लेकिन कंपनी अब दोबारा भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने टू-व्हीलर निर्माता टीवीएस मोटर्स के साथ साझेदारी में जॉइंट वेंचर शुरू करने का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी टीवीएस मोबिलिटी में 30 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगी. बताया जा रहा है कि यह मित्सुबिशी 300 करोड़ रुपये के निवेश से टीवीएस मोबिलिटी में 32 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल कर सकती है. इस नए जॉइंट वेंचर का नाम “टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी साॅल्यूशन” (TVS VMS) रखा गया है.
सीएनबीसी-टीवी18 के साथ बातचीत में टीवीएस मोबिलिटी के निदेशक आर दिनेश ने कहा, “टीवीएस मोबिलिटी और मित्सुबिशी के बीच जॉइंट वेंचर मोबिलिटी सॉलूशन इकोसिस्टम को विकसित करेगा और हमें तेजी से आगे बढ़ने मदद करेगा. उन्होंने बताया कि इस जॉइंट वेंचर के तहत ऑफ-रोड उपकरण, इलेक्ट्रिक व्हीकल और यहां तक कि अंतिम मील कनेक्टिविटी के लिए लोकोमोटिव विकसित करने की भी योजना है.
कारोबार के विस्तार में मदद करेगी टीवीएस
कंपनी के निदेशक आर. दिनेश ने कहा किजॉइंट वेंचर के तहत मित्सुबिशी भारत में अपने कारोबार को फैलाने के लिए टीवीएस मोबिलिटी के मौजूदा डीलरशिप की सहायता लेगी. कंपनी टीवीएस के 150 से ज्यादा आउटलेट्स का फायदा उठाते हुए अपना शोरूम खोलेगी. टीवीएस मोबिलिटी के पास अहम कंपनियों मसलन अशोक लीलैंड, होंडा, महिंद्रा और रेनो आदि की डीलरशिप हैं और यह मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में है. नई कंपनी की बाकी 68 फीसदी हिस्सेदारी टीवीएस मोबिलिटी के पास रहेगी.
मित्सुबिशी का लक्ष्य
टीवीएस और मित्सुबिशी के बीच जॉइंट वेंचर के तहत ₹15,000 करोड़ का राजस्व लक्ष्य लक्ष्य रखा गया है. जॉइंट वेंचर के तहत अगले तीन से पांच वर्षों में राजस्व के 2 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद जताई गई है. भारत ऑटोमोबाइल के लिए अमेरिका और चीन के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, जहां पिछले साल 50 लाख से ज्यादा वाहन बेचे गए. ऑटोमोबाइल बाजार की अगले कुछ वर्षों में 6% से 7% की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
एक बयान में कहा गया कि मित्सुबिशी भारतीय बाजार पर दृढ़ता से ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार में पड़ोसी बाजारों की तुलना में विस्तार की अधिक गुंजाइश है, जहां मित्सुबिशी पहले से मौजूद है. कंपनी टीवीएस से जॉइंट वेंचर के जरिए डिजिटल समाधान, कनेक्टेड मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर अपने फोकस को बढ़ाएगी.
.
Tags: Auto News, Automobile, Cars
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 10:57 IST