पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आनंदपुर साहिब से पार्टी के उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंग के समर्थन में रूपनगर में रोड शो निकाला। उनके रोड शो में पंजाबी गाना तेरे यार नू दबन नू फीदरे सी चलाया गया। बता दें कि यह गाना भगवंत मान 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अपने कैंपेन के दौरान खूब चलाया था और इसे कैंपेन सॉन्ग की तरह प्रयोग किया था।