नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप से सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो चुकी न्यूजीलैंड की टीम आखिरी लीग मैच में न्यू पापुआ गिनी के खिलाफ खेलने उतरी. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने ऐसी कहर बरपाती गेंद डाली जिसने टूर्नामेंट में नामुमकिन जैसा रिकॉर्ड बना डाला. रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की वजह से पीएनजी की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 78 रन पर ढेर हो गई.
न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन इस बार के आईसीसी टी20 विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा. ग्रुप सी में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज युगांडा और न्यू पापुआ गिनी के साथ कीवी टीम को रखा गया था. केन विलियमसन की टीम को पहले अफगानिस्तान ने हराया और फिर वेस्टइंडीज ने भी मात दी. युगांडा के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद आखिरी लीग मैच में टीम का प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप दिखा.
4️⃣ OVERS 4️⃣ MAIDENS
Lockie Ferguson turns into the primary bowler in Males’s #T20WorldCup historical past to bowl 4 maidens in a match #NZvPNG | Learn On ➡️ https://t.co/zOfpaMPB18 pic.twitter.com/zqE8ADZEt0
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 17, 2024