Final Up to date:
आईपीएल सीजन 18 में निकोलस पूरन अपने लंबे छक्कों और हिंदी फिल्म दबंग के डायलॉग को लेकर बहुत फेमस हो रहे है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन की पारी खेलने के बाद पूरन का एक डायलॉग फेमस हो रहा है जिसमें वो सलमान…और पढ़ें

निकोलस पूरन है सलमान खान की फिल्मों के फैन, बोलते है उनकी फिल्मों के डायलॉग
नई दिल्ली. आईपीएल में वैसे भी उन बल्लेबाजों की चर्चा ज्यादा होती है बडे़ शॉट्ल लगाने में महारत रखते है पर इन सीजन में वो बल्लेबाज हॉट टॉपिक बना हुआ है जिसकी बात ही छक्के से शुरु होती है और खत्म भी छक्के के साथ होती है. आईपीएल सीजम 18 के पहले दो मैचों में 13 छक्के मार चुका ये बल्लेबाज अब दबंगई के साथ और मारने की बात कर रहा है.
हैदराबाद के खिलाफ 6 छक्के लगाने वाला ये बल्लेबाज 359 टी-20 पारियों में 600 छक्कों के आंकड़ो को पार कर चुका है और अब इस संख्या को आईपीएल में और बढ़ाने के लिए दबंगई से सभी टीमों को चैलेंज कर रहा है जिसका वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
सलमान खान का डायलॉग बोलकर पूरन ने दी धमकी
बाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन जो लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए बड़ी बड़ी पारी खेल रहा है वो इन दिनों हिंदी मूवी का डायलॉग बोलकर विरोधी टीमों को डरा रहा है. हैदराबाद के खिलाफ 270 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने के बाद सलमान की फिल्म दंबग का डायलॉग बोलकर सबको डराते नजर आए. पूरन ने पुलिस की वर्दी पहन कर बोला कि ” हम तुमको इतने छक्के मारेंगे कि कंफ्यूज हो जाओगे कि बाउंड्री पर फील्डर खड़ा करें या बॉल बॉय” वैसे तो ये प्रमोशनल वीडियो है पर आईपीएल में खेल रही बाकी की टीमें इसको बिल्कुल हल्के में नहीं ले रही है क्योंकि वो सारे ये जानते है कि पूरन मैदान पर क्या कुछ कर सकते है और पहले दो मैचों में उन्होंने इसकी झलक भी दिखा दी है.