लखीसराय. हाल ही में CRPF के जवान और अधिकारी, रामगढ़ चौक प्रखंड के गरसंडा गांव में शहीद हुए कोबारा कमांडो की इकलौती बहन की शादी में बटालियन के साथ लखीसराय पहुंचकर अपनी भागीदारी निभाई. जानकारी के मुताबिक, परिजनों ने कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों को भी शादी के लिए न्योता भेजा था. ऐसे में जवान बटालियन के साथ अपना फर्ज निभाने शादी में पहुंचे. उन्होंने बहन की शादी में पहुंचकर भाइयों वाले सारे फर्ज निभाए और साथ ही आर्थिक तौर पर भी उनकी मदद की.
बता दें, 205 कोबरा बटालियन सीआरपीएफ में पदस्थापित उप-निरीक्षक रोशन कुमार 2019 में शहीद हो गए थे. 11 जुलाई गुरुवार को उनकी इकलौती बहन मनीषा की उनके पैतृक गांव लखीसराय जिला के गरसंदा गांव में शादी थी, इसकी जानकारी होते ही 205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट नरेश पंवार के नेतृत्व में 205 कोबरा के अधिकारियों,अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने गरसंडा गांव पहुंचकर मनीषा की शादी में हिस्सा लिया.
गोपालगंज में वैज्ञानिकों की जांच में मानक से अधिक मात्रा में मिला यूरेनियम, कई टीमें कर रही रिसर्च
कोबरा की वर्दी में पहुंची बटालियन
अपनी सहभागिता से कोबरा जवानों ने बहन मनीषा को अपने भाई की कमी महसूस नहीं होने दी. मौके पर बहन को उपहार स्वरुप क्लासिक बुलेट एवं सहयोग राशि भेंट की. 13 फरवरी 2019 को मात्र 25 वर्ष की आयु में छकरबंधा के घनघोर जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. जिसके चलते 205 कोबरा का प्रतिनिधिमंडल शहीद रोशन के गांव गरसंदा में कोबरा की वर्दी में पहुंचा.
लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड के गरसंडा गांव में शहीद की बहन की शादी…..भाई बन जवान हुए शामिल,205 कोबरा टीम ने की पहल से लोगों की आंखें हुईं नम pic.twitter.com/vJxtrgbgbu
— Rakesh Kumar (@RakeshK75035555) July 14, 2024