Saturday, March 15, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAutomobileनई डिजायर लाॅन्च होते ही मारुति ने पुरानी कारों पर दिया बंपर...

नई डिजायर लाॅन्च होते ही मारुति ने पुरानी कारों पर दिया बंपर डिस्काउंट, 55,000 रुपये तक के ऑफर्स


Maruti Suzuki Automotive Low cost: जैसे-जैसे साल खत्म होने को आता है, कार डीलर्स अपने मॉडल ईयर 2024 (MY2024) की गाड़ियों का स्टॉक खत्म करने की कोशिश में लग जाते हैं. मारुति सुजुकी की एरिना लाइनअप इस समय बड़े डिस्काउंट्स के साथ ग्राहकों को लुभा रही है.

इस लिस्ट में ऑल्टो और सेलेरियो जैसी किफायती हैचबैक से लेकर ब्रेजा जैसी पॉपुलर SUV शामिल हैं. हर वेरिएंट पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि नवंबर 2024 में आप इन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट पा सकते हैं.

Maruti Wagon R: 49,700 रुपये तक का लाभ
मारुति की लोकप्रिय वैगन आर के 1.0-लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि 1.2-लीटर वर्जन पर यह छूट बढ़कर 49,700 रुपये तक हो जाती है. वहीं, वैगन आर CNG वेरिएंट पर लगभग 40,000 रुपये तक की बचत का मौका है.

Maruti Swift: 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट
स्विफ्ट के मौजूदा जनरेशन मॉडल पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है. इसमें 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो दमदार परफॉर्मेंस देता है. CNG वेरिएंट पर करीब 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. यह कार अपने स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स की वजह से ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

Maruti Dzire: 35,000 रुपये तक की छूट
मारुति की थर्ड-जेनरेशन डिजायर पर चुनिंदा वेरिएंट्स में डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जबकि मैनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल्स पर थोड़ी कम छूट दी जा रही है. हालांकि, डिजायर CNG वेरिएंट पर फिलहाल कोई ऑफर नहीं है.

Maruti Brezza: 22,000 रुपये तक की बचत
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की धाकड़ खिलाड़ी ब्रेजा पर 15,000 से 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि, अलग-अलग शहरों में यह लाभ अलग हो सकता है. ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और इसका CNG वर्जन भी उपलब्ध है, लेकिन CNG वेरिएंट पर किसी तरह की छूट नहीं है.

Maruti Alto K10: 51,000 रुपये तक का ऑफर
ऑल्टो K10 के पेट्रोल वेरिएंट्स पर इस बार डिस्काउंट थोड़ा बढ़ा है. अब इस कार पर 51,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, ऑल्टो K10 CNG वेरिएंट पर 40,000 से 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Maruti S-Presso: 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट
मारुति की S-Presso पर इस बार आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. पेट्रोल वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक की छूट है, जबकि CNG वेरिएंट पर 45,000 रुपये तक का लाभ उठाया जा सकता है. इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है.

Maruti Celerio: 54,000 रुपये तक की छूट
सेलेरियो, जो ऑल्टो और S-Presso के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है, एक बड़ी और स्पेशियस हैचबैक है. इस पर वेरिएंट और स्थान के आधार पर 40,000 से 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. यह कार भी 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसकी सीएनजी रेंज पर भी आकर्षक ऑफर्स हैं.

डिस्काउंट का फायदा उठाने से पहले जांच लें शर्तें
डिस्काउंट ऑफर्स लोकेशन और वेरिएंट्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में गाड़ी खरीदने से पहले अपने नजदीकी मारुति सुजुकी डीलरशिप पर जाकर सभी ऑफर्स और शर्तों की पूरी जानकारी लें.

Tags: Auto Information, Automotive Reductions Presents



Supply hyperlink

khabareaaptak.in
khabareaaptak.inhttps://khabareaaptak.in
Welcome to "khabareaaptak" – your go-to destination for the latest news and updates from around the world. We are committed to bringing you timely and accurate information across various categories, including politics, sports, entertainment, technology, and more.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments