नर्मदापुरम. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में धोलपुर-हेतमपुर के मध्य अप और डाउन मैन लाइन कनेक्शन कार्य के चलते 14 ट्रेनों रूट डायवर्ट किया गया है. इसमें कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेन है. आइए जानते हैं कौन सी ट्रेन है.
इन ट्रेनों का हुआ रूट डायवर्ट
12708 निजामुद्दीन – तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6,8,10 सितंबर को वायापलवल, मथुरा, बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं. बीना होकर जाएगी. 12808 निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5,6,7,9 और 12 सितंबर को वाया पलवल, मथुरा, बयाना, सोगरिया रूठीयाई जं. बीना होकर को जाएगी. 09322 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5,8,10 और 12 सितंबर को वाया पलवल, मथुरा बयाना, सोगरिया, रूठीयाई जं. बीना होकर जाएगी. 12616 नई दिल्ली – डॉ एमजी रामचंद्रन सेंट्रल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 से 12 सितंबर तक वाया पलवल, मथुरा, बयाना, सोगरिया रूठीयाई जं. बीना होकर जाएगी.
19054 मुजफ्फरपुर जं. – सूरत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 और 15 सितंबर को वाया इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी. 15045 गोरखपुर जं. ओखा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 5 और 12 सितंबर को वाया इटावा, भिंड, ग्वालियर होकर जाएगी. 12707 तिरुपति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 और 16. सितंबर को वाया बीना, रूठीयाई जं. सोगरिया, बयाना, मथुरा जं. पलवल होकर जाएगी. 09321 डॉ.अम्बेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7,9, 11, 14 और 16 सितंबर को वाया बीना, रूठीयाई जं. सोगरिया, बयाना, मथुरा जं. पलवल से होकर जाएगी. 12803 विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 सितंबर को वाया बीना, रूठीयाई जं. सोगरिया, बयाना, मथुरा जं. पलवल से होकर जाएगी.
20807 विशाखापट्टनम – अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6,7,10,13 और 14 सितंबर को वाया न्यू कटनी जं. मानिकपुर जं. प्रयागराज, गोविंदपुरी जं. टुंडला, गाजियाबाद जं. नई दिल्ली होकर जाएगी. 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 से 16 सितंबर तक वाया बीना, रूठीयाई जं. सोगरिया बयाना, आगरा किला, मितावली, मेरठ नगर होकर जाएगी. 12625 तिरुवंतपुरम सेंट्रल – नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12 सितंबर को वाया बीना, रूठीयाई जं. सोगरिया, बयाना मथुरा जं., पलवल होकर जाएगी. 19053 सूरत – मुजफ्फरपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 6 और 13 सितंबर को वाया ग्वालियर, भिंड, इटावा होकर जाएगी. 15046 ओखा – गोरखपुर जं. एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 8 और 15 सितंबर को वाया ग्वालियर, भिंड, इटावा से होकर जाएगी.
Tags: Hoshangabad Information, Indian Railways, Local18, Railway Alert, Railways information
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 22:52 IST