Final Up to date:
मान लीजिए आपके पास स्विफ्ट कार पड़ी है जिसको आप मॉडिफाई करके स्पोर्ट्स कार का लुक देना चाहते हैं, तो वह उस गाड़ी को अंदर से लेकर बाहर तक मॉडिफाई करके एक महंगी गाड़ी के रूप में बदल सकते हैं.

पुरानी गाड़ी को मॉडिफाई कर के बना सकते हैं स्पोर्ट्स कार
हाइलाइट्स
- दिल्ली के रानी बाग मार्केट में गाड़ियाँ सस्ते में मॉडिफाई होती हैं.
- यहां पुरानी गाड़ियों को नई डिजाइन और लुक दिया जाता है.
- मॉडिफिकेशन की कीमत 20,000 रुपये से शुरू होती है.
दिल्ली: महंगी गाड़ियों का सबको शौक होता है, पर ज्यादा बजट के कारण लोग गाड़ी खरीद नहीं पाते हैं, लेकिन अब आप अपनी पुरानी गाड़ी को ही कम पैसे खर्च करके नई गाड़ी बना सकते हैं. साथ ही उसको मॉडिफाई करके किसी भी गाड़ी का लुक दे सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले हैं, जहां गाड़ियों को मॉडिफाई करके पुरानी से नई बनाने का काम किया जाता है वह भी काफी कम रेट में. इस मार्केट में लोग दूर-दूर से अपने गाड़ी को नया बनवाने के लिए आते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आप अपनी गाड़ी को कैसे नया बना सकते हैं और उसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.
यहां पुरानी गाड़ियों को मिलती है नई डिजाइन
दिल्ली का पीतमपुरा का रानी बाग मार्केट गाड़ी रिपेयरिंग के लिए सबसे फेमस मार्केट है, जहां हर प्रकार की गाड़ी काफी सस्ते में रिपेयरिंग होती है. वहीं हम मार्केट रिपेयरिंग के साथ गाड़ी को मॉडिफाई के लिए भी काफी जानी जाती है. वहीं इस मार्केट के एक दुकानदार पारस जिनकी ऑटो गैलरी की दुकान इस मार्केट में 18 साल पुरानी है. उन्होंने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वह किसी भी नॉर्मल खटारा गाड़ी से लेकर फरारी, लैंबॉर्गिनी या स्कॉर्पियो किसी भी गाड़ी का हुलिया बदल सकते हैं और उसको अपग्रेड करके नई गाड़ी का मॉडल का रूप दे सकते हैं.
गाड़ियों को मॉडिफाई करने की क्या है कीमत
पारस ने बताया कि मान लीजिए आपके पास स्विफ्ट कार पड़ी है जिसको आप मॉडिफाई करके स्पोर्ट्स कार का लुक देना चाहते हैं तो वह उस गाड़ी को अंदर से लेकर बाहर तक मॉडिफाई करके एक महंगी गाड़ी के रूप में बदल सकते हैं. साथी यह किसी भी पुरानी गाड़ी का वर्जन चेंज करके नई मॉडल में भी बना सकते है. वहीं कीमत की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 20,000 रूपए है, जो कि महंगी गाड़ी में लाखों से ऊपर तक जाता है. वहीं आप जिस तरीके से अपनी गाड़ी में मॉडिफाई करवाना चाहते हैं, तो उस हिसाब से चार्ज बढ़ते जाते हैं. तो अगर आपको भी अपनी पुरानी स्विफ्ट या स्कॉर्पियो को थार या स्पोर्ट्स कार में बदलना है, तो यह मार्केट आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है जहां किसी भी पुरानी टूटी-फूटी गाड़ी को बदलकर नई गाड़ी का रूप दे दिया जाता है.
क्या है टाइम और लोकेशन
गाड़ियों की ये मार्केट सुबह 11:00 से लेकर रात 8:00 तक खुली रहती है. वहीं इसकी लोकेशन की बात करें तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीतमपुरा है, जहां से आप रिक्शा लेकर इस मार्केट में जा सकते हैं.