05

छापेमारी के दौरान आरोपी अमित कुमार अहूजा के कब्जे से 1 करोड 29 लाख रुपये की नकदी, 25 जोड़ी कीपैड मोबाइल, 3 जोड़ी एन्ड्रायड मोबाइल, दो लैपटाप, दो कॉलिंग पेटी, दो डायरी, 21 जोड़ी एटीएम कार्ड, 14 जोड़ी चेक बुक, चार जोड़ी पासबुक, नौ लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई. आरोपी ने बताया कि उसके विभिन्न बैंक खातों में 35 लाख रुपये जमा हैं जिन्हें पुलिस ने सीज कराया है.