दीपक पाण्डेय/खरगोन. मनुष्य हो चाहे पशु-पक्षी प्रकृति ने सबको अलग रंग और रूप दिया है. कौआ भी उन्हीं में से एक है, जिसका रंग काला होता है. लेकिन, अगर हम कहें की कौआ सफेद रंग का भी होता है तो शायद आप ताज्जुब में पड़ जाएंगे. लेकिन, यह सच है. मध्य प्रदेश के खरगोन में इन दिनों सफेद रंग का कौआ देखा गया है.
बता दें कि शहर में कुंदा नदी के किनारे स्थित बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सफेद कौए को देखा गया है. विगत ढाई महीने पहले यहां दुर्लभ प्रजाति का सफेद कौआ आया था. तब से यहीं पर रह रहा है. स्थानीय निवासी सुमेर रघुवंशी ने local 18 को बताया कि सफेद कौआ अन्य काले कौआ के साथ ही यहां रहता है, दाना चुगता है.
Video में देखिए सफेद कौआ
हकीकत जानने के लिए local 18 की टीम भी बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर पहुंच गई. पहले तो सफेद कौआ नजर नहीं आया, लेकिन कुछ देर बाद दो काले कौआ के साथ दुर्लभ प्रजाति का सफेद कौआ उड़ते हुए आया और दीवार पर बैठ गया. पास जाकर देखा तो वाकई में वह सफेद कौआ था. ऊपर दिए वीडियो में आप भी सफेद कौआ को देख सकते हैं.
किस नस्ल का है सफेद कौआ
सफेद कौआ के बारे में अधिक जानकारी के लिए local 18 ने जिला पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. एचसी पटेल (पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ ) से बात की. उन्होंने बताया कि सफेद कौआ अल्बेनो नस्ल की एक प्रजाति है, जो आमतौर पर अमेरिका, नाइजीरिया जैसे देशों में पाई जाती है. इसके अलावा भारत के तमिलनाडु में भी ये प्रजाति पाई जाती है. हालांकि, एक हजार में सिर्फ एक कौआ ही सफेद रंग का होता है.
कैसे बदलता है रंग
डॉ. पटेल ने बताया कि क्षेत्र में कौआ आमतौर पर काले या ग्रे रंग के होते हैं. सफेद रंग के नहीं होते हैं. लेकिन, जैसा की खरगोन सहित पुणे, दिल्ली, राजपुर में भी सफेद कौआ देखे जाने की सूचनाएं मिली हैं. यहां के कौआ के रंग बदलने के पीछे दो कारण हो सकते हैं. पहला – अनुवांशिक रूप से हार्मोन में बदलाव हुआ होगा. दूसरा तमिलनाडु से माइग्रेट होकर कौआ यहां आया होगा.
बढ़ सकती है संख्या
एक्सपर्ट की मानें तो अनुवंशित तौर पर अगर कौए का रंग सफेद हुआ है, तो आगे इसके बच्चे भी सफेद रंग के ही पैदा हो सकते हैं. लेकिन, लाइफ साइकिल में कोई बदलाव नहीं होता है. इनका जीवन भी सामान्य काले कौओं की तरह ही होता है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Local18, Mp news, Rare Bird
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 09:06 IST